‘लेट्स कनेक्ट‘ पर तेरापंथ किशोर मंडल के राष्ट्रीय अधिवेशन का आगाज
देश भर से जुटे एक हजार से अधिक किशोर
उदयपुर। तेरापंथ किशोर मंडल का यह 11वां राष्ट्रीय अधिवेशन उदयपुर में सिर्फ इसलिए किया गया है ताकि आप सभी को यह पता चले कि तेरापंथ धर्मसंघ की जन्मभूमि यही मेवाड़ है। जन्मभूमि के साथ कर्मस्थली भी रही है। आपकी उम्र भी अभी किशोरावस्था है। यही उम्र आपका भविष्य तय करती है कि आगे किस ओर जाएंगे।
ये विचार अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भलावत ने व्यक्त किए। वे रविवार को अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में उदयपुर तेरापंथ युवक परिषद की ओर से अणुव्रत चौक स्थित बिजौलिया हाउस तेरापंथ भवन में किशोर मंडल के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में रविवार शाम मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से किशोरों की दिशा और फिर उससे दशा तय होती है। यहां दो दिन में आपको न सिर्फ मोटीवेशनल स्पीकर संबोधित करेंगे बल्कि धर्मसंघ के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। इस अधिवेशन की थीम लेट्स कनेक्ट इसीलिए दी गई है ताकि आप आपस में जुड़ सकें।
विशिष्ट अतिथि फत्तावत ने कहा कि उदयपुर का नाम हमेशा तेरापंथ के लिए स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा। कल तक किशोरों के छह सौ पंजीयन हुए थे लेकिन आज सुबह यहां 950 से अधिक किषोर पहंुचे। यहां दो दिवसीय अधिवेषन में आप निष्चय ही कुछ न कुछ प्राप्त करेंगे और यहां से जाकर अपने अपने क्षेत्रों में यहां से प्राप्त जानकारी पहुंचाएंगे। अभातेयुप के महामंत्री विमल कटारिया तथा किशोर मंडल प्रभारी श्रेयांस कोठारी ने भी विचार व्यक्त किए।
सबसे पहले सभी किशोरों के तेरापंथ भवन पहुंचने पर तेरापंथ महिला मंडल की शशि चव्हाण, लक्ष्मी कोठारी, चन्दा बोहरा, सोनल सिंघवी आदि ने तिलक लगाकर स्वागत किया। 10.30 बजे अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष बीसी भलावत ने जैन धर्म का प्रतीक ध्वजारोहण कर अधिवेशन का आगाज किया।
पहले सत्र में सिक्योर इंडिया: डिजीटल इंडिया पर राहुल त्यागी ने छोटी छोटी बातों से बताया कि किस तरह हमें अपना फोन किसी को नहीं देना चाहिए। 15 से 30 सेकण्ड में उन्होंने एक किशोर का फोन हैक कर उसकी सारी डिटेल्स लेकर बताई। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य युवाओं को जागरूक करना है। आप अपना फोन किसी को न दें। 15 से 30 सेकण्ड में फाइल इंस्टॉल कर आपका फोन हैक किया जा सकता है। उन्होंने सिक्योरिटी और हैकिंग के बारे में किशोरों को जागरूक किया।
दोपहर बाद के सत्र में अंकलेश्वर से आए जिनेन्द्र कोठारी ने तेरापंथ धर्मसंघ की मान्यता एवं इतिहास की जानकारी देते हुए मेवाड़ को धर्मसंघ की जन्म के साथ कर्म स्थली भी बताया। उन्होंने सभी आचार्यों एवं तेरापंथ धर्मसंघ के साधु-साध्वियों, श्रावक-श्राविकाओं सम्बन्धी जानकारी भी दी। दोपहर बाद जस्ट ए मिनट कार्यक्रम हुआ जिसमें सभी किशोरों को हंसी मजाक के साथ तेरापंथ धर्मसंघ से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गए।
कार्यक्रम के आयोजन में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भलावत, राष्ट्रीय महामंत्री विमल कटारिया, कोषाध्यक्ष नवीन वागरेचा,, किशोर मंडल के राष्ट्रीय प्रभारी श्रेयांस कोठारी, मुकेश दुगलिया, सह प्रभारी अरूण सेठिया, प्रवीण मेहता, नवीन जैन, राहुल मेहता, अर्पित नाहर आदि का सक्रिय सहयोग रहा। समारोह का संचालन राहुल मेहता ने किया।
तेरापंथ युवक परिषद उदयपुर के अध्यक्ष दीपक सिंघवी ने कहा कि अधिवेशन की जिम्मेदारी उदयपुर तेरापंथ युवक परिषद को दिया, इसके लिए सभी बड़े पदाधिकारियों और आचार्य श्री का आभार। आपको किसी भी तरह की परेशानी होने पर तेयुप अध्यक्ष होने के नाते मेरी व्यक्तिगत जिम्मेदारी है, उसके लिए पहले ही क्षमा।
परिषद के मंत्री अजीत छाजेड़ ने बताया कि 16 मई को तेरापंथ भवन में सुबह 11 बजे लेट्स कनेक्ट विषय पर दक्षिण भारत के स्पीकर राकेश खटेड़ किशोर और युवाओं को मोटीवेट करेंगे। समापन समारोह के मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी होंगे। अध्यक्षता भारतीय जैन संघटना के महामंत्री राजेन्द्र लुंकड़ करेंगे। तीसरे दिन 17 मई को सभी आगंतुक किशोरों को उदयपुर एवं आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कराया जाएगा।