जनजाति परामर्शदात्री समिति में लेंगे प्रस्ताव
उदयपुर। जनजाति क्षेत्र के लोगों को सस्ता एवं सुलभ न्याय दिलाने के लिए सांसद अर्जुन मीणा ने उदयपुर में हाईकोर्ट बैंच लाने का वादा मेवाड़ वागड़ हाईकोर्ट बैंच संघर्ष समिति के समक्ष किया है।
संघर्ष समिति के महासचिव अरूण व्यास ने बताया कि सांसद अर्जुन मीणा, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल व गिर्वा प्रधान तख्तसिंह शक्तावत ने बार सभागार में हाईकोर्ट बैंच स्थापना के मुद्दे को अपने हाथ में लेकर अपने इसी कार्यकाल में उसे परिणिति तक पहुंचाने की घोषणा की है।
अर्जुन मीणा ने बताया कि वे आगामी 26-27 मई को होने वाली जनजाति परामर्शदात्री समिति की बैठक में हाईकोर्ट बैंच स्थापना हेतु प्रस्ताव पारित कर राज्यपाल महोदय को अनुशंसा हेतु प्रेषित करायेंगे। इसमें सभी सांसदों, विधायकों का समर्थन जुटायेंगे। प्रस्ताव पारित होने के उपरान्त उसे राज्यपाल, मुख्यमंत्री के साथ ही केन्द्रीय विधि मंत्री व प्रधानमंत्री स्तर तक उठा कर कार्यवाही करायेंगे। बैठक के दौरान सांसद अर्जुन मीणा एवं विधायक फूलसिंह मीणा ने बार एसोसिएशन के भवन विस्तार हेतु सांसद/विधायक मद से दस लाख रू. देने की घोषणा की।