उदयपुर। सूरजपोल के निलम्बित थानाधिकारी जितेन्द्र आंचलिया और एएसआई रामलाल गुर्जर के खिलाफ एक ओर व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर पूर्व में उसके द्वारा दर्ज करवाए मामले में 40 हजार रूपए लेने और 10 हजार रूपए नहीं देने पर एफआर लगाने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
बुधवार को कलेक्ट्री में झल्लारा निवासी परथा पटेल ने पुलिस अधीक्षक को एएसआई रामलाल गुर्जर और जितेन्द्र आंचलिया थानाधिकारी सूरजपोल के खिलाफ एक ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में बताया कि पीडि़त परथा की ओर से सूरजपोल थाने में एक मामला दर्ज करवाया गया था। जिसकी जांच एएसआई रामलाल की ओर से की जा रही थी। एएसआई रामलाल ने परथा को धमकाते हुए कहा कि उसने इतनी बड़ी कम्पनी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इसके एवज में 50 हजार रूपए मांगे। नहीं देने पर एएसआई रामलाल ने थानाधिकारी आंचलिया के माध्यम से उसे जेल भेज देने की धमकी दी। जेल जाने के बाद भी पैसे नहीं देने पर नौ लाख रूपए इस नामी कंपनी को जमा करवाने का डर दिखाकर धमकाया। इस पर पीडि़त परथा ने 40 हजार रूपए एएसआई रामलाल को दे दिए। इसके बाद बाकी 10 हजार रूपए नहीं देने पर रामलाल गवाहों के बयान नहीं ले रहा है और एफआर लगाने की धमकी दे रहा है। पीडि़त परथा ने बताया कि वह पैसों को लेकर काफी परेशान हो चुका है। आंचलिया और एएसआई रामलाल के खिलाफ जब यह खुलासा हुआ तो परथा ने हिम्मत कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही की मांग की।