उदयपुर। अंबामाता थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फतहपुरा स्थित एक मॉल के खिलाफ कंपनी की ओर से भेजी गfई सैम्पल की वस्तु को बिना मूल्य के ही बेचने का मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार महेन्द्र पुत्र लालूराम शर्मा निवासी बेदला ने मामला दर्ज करवाया कि वह गत दिनों फतहपुरा स्थित बड़े मॉल में सामान खरीदने के लिए गया था। जहां उसने कुछ आइटम खरीदे। सामान खरीदने के बाद काउंटर पर उसे बिल दिया और उसने पैसा देकर सामान अपने घर लेकर चला गया। घर पर जाने के बाद उसने देखा तो एक आईटम पर कंपनी की ओर से मात्र टेस्ट के लिए भेजना बताया, परन्तु मॉल संचालक ने इस सामान को पैसे लेकर सामान बेच दिया। इस पर वह पुन: मॉल पर गया और पुन: पैसे मांगे तो पैसे देने से मना कर दिया और उसे धमकाया गया। इस पर उसने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।