कोठारी कॉमर्स क्लासेस में कोचिंग
उदयपुर। कड़ी मेहनत एंव मंजिल पर पंहुचने का लक्ष्य निर्धारित करने के बाद वहंा तक पंहुचने की लगन ही विद्यार्थी को पहले परीक्षा में और बाद में जीवन में सफलता दिलाती है।
यह कहना था कक्षा बारहवीं के कॉमर्स के आये परीक्षा परिणाम मेंं जिला मेरिट में चौथा स्थान हासिल करने वाली शिवानी बांगड़ व आठवंा स्थान प्राप्त करने वाली मोनिका असावा का। जिन्होंने हिरणमगरी से. 4 स्थित कोठारी कॉमर्स क्लासेस में नियमित कोचिंग करने के बाद घर पर भी कामर्स के सभी विषयों का नियमित अभ्यास किया करती थी और उसी कठिन परिश्रम के कारण वे जिला मेरिट आने में सफल रही।
कोठारी क्लासेस के निदेशक हसमुख कोठारी ने बताया कि कोठरी कॉमर्स क्लासेस वर्ष 2004 से विद्यार्थियों को कॉमर्स की कोचिंग करा रहा है। गत 12 वर्षो में अपनी सर्वश्रेष्ठ फेकल्टी के कारण यहंा कोचिंग लेने वाले विद्यार्थियों में से अधिकांश ने परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये है।
उन्होंने बताया कि यहंा पर बच्चों को कक्षा 11 व 12 तथा बी.कॉम,बीबीएम सहित कॉमर्स से संबंधित सभी विषयों की कोचिंग करायी जाती है। इस कोचिग में अध्ययन करने वाली दो विद्यार्थियों ने पहली बार जिला मेरिट में हासिल कर न केवल इस कोचिंग का वरन् अपना व अपने परिवार का नाम रोशन किया है।
कोठारी ने बताया कि यहंा पर विद्यार्थियों को अध्ययन कराने वाली फेकल्टी में मुख्य रूप से एफसीए प्रीतेश जैन,बी.कॉम, सीएस संजय राठौड़, एम.कॉम.,एबीएसटी राहुल पालीवाल,बी.कॉम.एम.कॉम.,बीएससी,एमएससी शिक्षा प्राप्त चन्द्रपाल सिंह चौहान,पीएचडी शिक्षा प्राप्त रीतिका चित्तौड़ा शािमल है। इनकी बदौलत ही इस कोचिंग में कॉमर्स के विषय के करबी 800 विद्यार्थी अध्यनरत है। कोठारी क्लासेस द्वारा शीघ्र ही नयी ब्रान्च खोली जाएगी,जिसमें सीए, सीएस,सीडब्ल्यूए, एम.कॉम. की शिक्षा दिलायी जाएगी।