उदयपुर। बेकरिया थाना क्षेत्र में गत दिनों एक विवाहिता को गलत दवाई देने और इंजेक्शन लगाने से तबीयत बिगडऩे के बाद हुई मौत के मामले में पुलिस ने बंगाली चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के बेरण गांव निवासी लिम्बुरी (19) पत्नी भारतारमा गरसिया की तबीयत खराब होने पर पति ने उसे सिरवल गांव में फर्जी चिकित्सक लिटोन उर्फ सुमन देवनाथ के पास लेकर गया था, जिसने एक इंजेक्शन लगाया और कुछ दवाईयां दी थी। दवाईयों को देने के बाद भी उसकी हालत बिगड़ गई और इस विवाहिता को परिजन रविवार को उदयपुर लेकर आए थे, जहां उपचार के दौरान इस विवाहिता ने दम तोड़ दिया। इस पर पुलिस ने मृतका का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। महिला की मौत के बाद से चिकित्सक गायब हो गया था। जिसकी तलाश की जा रही थी। पुलिस ने मुखबिरों की सूचना पर आरोपी चिकित्सक लिटोन उर्फ सुमन देवनाथ को गिरफ्तार किया। तलाशी में आरोपी के पास किसी तरह के कोई दस्तावेज नहीं मिले। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि लिम्बुरी देवी का उपचार उसी ने किया था। पुलिस ने आरोपी के पास से लिम्बुरी देवी को लगाया गया इंजेक्शन और सिरिंज को भी बरामद कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।