भुवाणा में सीएचसी का शिलान्यावस
5 करोड़ की लागत से बनेगा अस्पताल
उदयपुर। गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने एक बार फिर यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि शहरी विकास की पृष्ठभूमि को उन्होंने मजबूती दी है।
वे रविवार को उदयपुर में सुखेर चौराहे के समीप 100 फीट रोड क्षेत्र में उदयपुर के प्रथम शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भुवाणा के शिलान्यास समारोह में संबोधित कर रहे थे। उन्होंउने पर्यटन विकास तथा पर्यटन के नवीन केन्द्रों को विकसित करने की व्यापक संभावनाओं का खाका खींचते हुए जोगी तालाब, उण्डावेला, रूपसागर, मदार के दोनों तालाबों, बड़ी तालाब, गोर्धन सागर, नांदेश्वर, बेड़वास आदि जलाशयों का जिक्र किया और कहा कि पर्यटन की दृष्टि से इनमें विकास की अपार संभावनाएं हैं जिन्हें साकार कर नवीन पर्यटन केन्द्र स्थापित किए जा सकते हैं।
अतिथियों ने भूमि पूजन किया और शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत पांच करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस शहरी सामुदायिक केन्द्र का निर्माण एक वर्ष में पूर्ण होकर संचालन आरंभ हो जाएगा। इससे भुवाणा एवं आस-पास के क्षेत्रों और गांवों के लोगों को 24 घण्टे गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलने लगेगा।
उदयपुर होगा दुनिया में नम्बर वन
समारोह को संबोधित करते हुए गृह मंत्री गुलाबचन्द कटारिया ने उदयपुर के बहुआयामी विकास के तमाम पहलुओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में उदयपुर मेडिकल हब और टूरिज्म हब के रूप में इस प्रकार विकसित हो जाएगा कि यह दुनिया में नम्बर वन होगा। खासकर मेडिकल क्षेत्र की दृष्टि से आने वाले एक-दो साल में उदयपुर अहमदाबाद के मुकाबले में अपनी पहचान बनाएगा।
सामुदायिक भवनों का होगा बेहतर उपयोग : उन्होंने कहा कि शहर में उदयपुर शहर में सवा सौ सामुदायिक केन्द्र हैं जिन्हें मैरिज गार्डन और वाटिकाओं में होने वाले कार्यक्रमों की तर्ज पर दिए जाने के लिए इसका आधुनिक शैली में नामकरण किया जाएगा ताकि इनके अधिक से अधिक उपयोेग में जनरुचि जागृत हो सके। इसी प्रकार उदयपुर घूमने आने वाले बच्चों एवं सैलानियों के लिए मामूली शुल्क पर शहर के कुछ सामुदायिक भवनों में ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
क्षेत्र के लिए सौगात है यह अस्पताल : बड़गांव पंचायत समिति के प्रधान खूबीलाल पालीवाल ने भुवाणा चिकित्सालय को क्षेत्र भर के लिए उपयोगी सिद्ध होने वाला बताया और कहा कि इसके बन जाने से यहां की चिकित्सा सेवाओं का लाभ भुवाणा एवं आस-पास के इलाकों के साथ ही बेदला, सुखेर, सापटिया आदि इलाकों को भी मिलेगा। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता मुनीमचन्द्र मीणा की सराहना की।
सुविधाएं मिलेंगी सैटेलाईट हास्पिटल की तर्ज पर : आरंभ में स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव टांक ने बताया कि उदयपुर में यह तीसरा सबसे बड़ा अस्पताल होगा जिसमें सेटेलाईट हॉस्पिटल की तर्ज पर सभी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
समारोह में उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, प्रधान खूबीलाल पालीवाल, उप प्रधान उषा डांगी, भुवाणा ग्राम पंचायत की सरपंच संगीता चित्तौड़ा, पंचायत समिति सदस्य सरिता पालीवाल, पूर्व सरंपच अनिल चित्तौड़ा, समाजसेवी तुलसीराम सहित मार्बल व्यवसायी एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।