उदयपुर। पीएन चोयल मेमोरियल ट्रस्ट एवं धरोहर उदयपुर तथा राजस्थान ललित कला अकादमी जयपुर द्वारा 29 मई से एक जून तक चैम्बर ऑफ कॉमर्स के पीपी सिंघल हॉल में तथा 6 से 10 जुलाई के बीच तथा राजस्थान ललित कला अकादमी, झालाना-जयपुर स्थित भवन मे पांच संध्याएं देश के सुप्रसिद्ध कला मनीषियों की कला वार्ताओं से नगर के कला प्रेमियों को समर्पित होंगीं।
कला वार्ताओं का मूल उद्देश्य आम आदमी को विश्व भर की कला विरासत से एक अल्प समय में परिचित कराना है। कला में व्याप्त जटिल अभिव्यक्तिओं की समीक्षा कर, सचित्र उदाहरणों से इन वार्ताओं में आम आदमी को कला, वास्तु आदि से साक्षात्कार करवाया जायेगा।