मजदूरी करने आने के बहाने सप्लाई करते हैं अफीम
पश्चिम बंगाल से मंगवाकर बेचते हैं
उदयपुर। पुलिस ने अफीम सप्ला्ई करने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी यहां से भागने की फिराक में था। उसे रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।
गिर्वा डिप्टी रानू शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रप्रसाद गोयल एवं एएसपी हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देशन में एनडीपीएस एक्टध के प्रकरण में बेकरिया थानाधिकारी सुनील शर्मा के नेतृत्व में आरोपी पश्चिम बंगाल मालदा निवासी रविउल शेख को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर टाउनहॉल के समीप से गड्ढे में छिपाई गई अफीम बरामद की। शर्मा ने बताया कि पूर्व में गोगुन्दा थानाधिकारी ने तीन आरोपियों को मोटरसाइकिल पर साढ़े नौ किलोग्राम अफीम ले जाते पकड़ा था। उक्त तीनों आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में हैं। सप्लायर रविउल शेख को आठ दिन के रिमांड पर भेजा गया है। इस दौरान उससे पूछताछ कर अनुसंधान किया जाएगा।
शर्मा ने बताया कि मल्टीस्टोरी, मॉल्स एवं बडी निर्माणाधीन साईटों पर ग्रुप के रूप में पश्चिम बंगाल के लोग मजदूरी करने यहां आते हैं और कच्ची बस्ती में रहते हैं। अफीम खाने वाले लोगों से संपर्क साधते है। अफीम की उदयपुर में डिमांड प्राप्त होने पर नियमित तौर पर मजदूरी के लिये आने वाले जानकार लोगों से रेल मार्ग से अफीम मंगवाते है। वहां से मंगवाई जाने वाली अफीम राजस्थान की अफीम की तुलना में घटिया क्वालिटी की है और सस्ती ही उपलब्ध हो जाती है। इससे ग्राहक आसानी से मिल जाते है। पश्चिम बंगाल से आने वाली अफीम 70 हजार से 80 हजार रुपए प्रति किलो की दर से मिल जाती है। इस प्रकार ये लोग छोटी मात्रा में अफीम अलग अलग जगह पर रखते है। बड़ी डिमांड होने पर आपस में संपर्क कर पूर्ति कर देते है। पश्चिम बंगाल में बैठे मुख्य सप्लायरों से फोन पर संपर्क कर आने वाले मजदूरों से और अफीम मंगवा लेते है। पूछताछ में पता चला कि मजदूरों को पश्चिम बंगाल से राजस्थान अफीम पहुंचाने के लिये 2000 रुपए प्रति किलो एवं ग्राहक तक सेल करने एवं डिलिवरी करने के लिये 5000 रूपये प्रति किलो कमीशन दिया जाता है।
शर्मा ने बताया कि मुख्या रूप से बेकरिया थानाधिकारी सुनील शर्मा के साथ कांस्टेलबल मगनाराम, भल्लााराम एवं ड्राइवर रमेश ने मामले की छानबीन की। इस मामले में मुकेश एवं कौशलेन्द्रम को जोधपुर तथा एएसआई प्रतापसिंह, कांस्टेेबल खुशीराम एवं तुलसाराम को पश्चिम बंगाल भेजा गया है।