उदयपुर। देवेन्द्र महिला मण्डल की ओर प्रतिवर्ष लगाया जाने वाला दस दिवसीय धार्मिक नैतिक संस्कार निर्माण शिविर आज से भुवाणा स्थित देवेन्द्र धाम में प्रारम्भ हुआ। शिविर का उद्घाटन समाजसेविका रेखा नवलखा, भुवाणा सरपंच संगीता चोरडिय़ा व सापेटिया सरपंच आशा बड़ाला ने किया। शिविर प्रतिदिन प्रात: 6 से दोपहर 1 बजे तक चलेगा।
मण्डल की अध्यक्ष डॉ. सुधा भण्डारी ने बताया कि इस वर्ष यह 14 वां धार्मिक नैतिक संस्कार निर्माण शिविर है। शिविर के माध्यम से जैन परिवार के करीब 2000 से अधिक बच्चें लाचन्वित हो चुके है। शिविर के प्रथम दिन आज 150 से अधिक बच्चों ने पंजीकरण कराया।
मण्डल की महामंत्री ममता रांका ने बताया कि 150 बच्चों को योग प्रशिक्षक अशोक जैन ने जहां योगा सिखाया वहीं मधु खमेसरा ने बच्चों की धार्मिंक कक्षाएं ली जिसके तहत उन्हें प्रतिक्रमण, सामयिक किये जाने के तरीकों एवं उसके महत्व के बारें में बताया। रांका ने बताया कि शिविर में बच्चों को शीतल जोशी ने नृत्य का प्रशिक्षण एवं सोनिका चोरडिय़ा, नेहा कोठारी एवं नाहर ने पेन्टिंग का प्रशिक्षण दिया। शिविर की शुरूआत बच्चों ने नवकार मंत्र के जाप से की।