पीएचडी कोर्स वर्क का समापन
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित पीएचडी शोधार्थियों के कोर्स वर्क के समापन के अवसर पर मुख्य वक्ता पीजीडीन प्रो. प्रदीप पंजाबी ने कहा कि सकारात्म्क मेहनत करने से श्रेष्ठ फल की प्राप्ति होती है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा की मजबूति के लिए समय समय पर शोध के माध्यम से परिवर्तन जरूरी है। जितने अधिक शोध होंगे उतने की अधिक परिणाम आयेंगे। शोधार्थी शोध में नवीन सूचना प्रौद्योगिकी, नवीन कौशल एवं नवीन विषय वस्तु आधारित आधुनिकीकरण, सामाजिक यथार्थ व अनौपचारित सामाजिक अधिगम के साथ साथ स्थानीय पर्यावरणीय, सांस्कृतिक व क्षेत्रीय समस्याओं व कार्यों को अपनाएं। विशिष्ठ अतिथि डॉ. युवराज सिंह राठौड़, चन्द्रेश छतलानी थे। संचालन डॉ. पारस जैन ने किया जबकि धन्यवाद डॉ. धीरज प्रकाश जोशी ने दिया।