उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विशाल रोजगार मेले में प्रदेश व निकटवर्ती राज्यों के युवाओं को मिलेंगे देश के 150 से अधिक ख्यातनाम कम्पनियों में रोजगार के अवसर मिलेंगे।
देश के मेक इन इण्डिया, स्टेण्ड अप इंडिया के अन्तर्गत इन कम्पनियों को उत्कृष्ट एवं सक्षम प्रतिभाओं में उपलब्धता के लिए पेसिफिक विश्वविद्यालय देश का रोजगार मेला आयोजित कर रहा है। इस मेले में सभी उद्योग वर्गों व सेवा श्रेणियों के ख्यातनाम कम्पनियाँ लगभग पांच हजार से अधिक रोजगार के अवसरों के साथ अपने लिये रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु चयन के लिये आ रही है। इसमें देश का शीर्ष उद्योग परिसंग कॉफ्रिडेशन ऑफ इण्डियन इण्डस्ट्री (सीआईआई), राजस्थान चैम्बर ऑफ कॉमर्स इण्डस्ट्री एवं उदयपुर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री सहित कई उद्योग संगठन भी सहप्रायोजक है। विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित पिछले रोजगार मेले में 85 कम्पनियों ने भाग लिया था। और अब 150 नियोक्ता कम्पनियों का लगभग पांच हजार से अधिक रोजगार अवसरों के साथ आज अपने आप में एक कीर्तिमान है।
1 जून को होने वाले मेले में एमबीए, बीटेक, एमटेक, बीफार्मा, होटल मैनेजमेन्ट, बीएससी, एमएससी, बीए, एमए, बीकॉम, बीबीएम, एमसीए, बीसीए एवं मैडिकल लाईफ साइन्स, पोलोटेक्निक, आईटीआई आदि क्षेत्रों से स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम पुरा कर चुके छात्रों को उनकी योग्यता के अनुसार अच्छे ऑफर जॉब दिये जायेंगे।
पेसिफिक यूनिवर्सिटी के द्वारा आयोजित इस मेगा रोजगार मेला को लेकर न केवल राजस्थान में बल्कि सम्पूर्ण देश के शिक्षित छात्रों में काफी उत्साह है। खुले निशुल्क मेले में भारी मात्राओं में छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया है। पेसिफिक यूनिवर्सिटी की डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने बतलाया कि मेले में देश की नामी 150 से ज्यादा मल्टीनेशनल कम्पनियों ने अपनी सहमति दी है। इस मेगा रोजगार मेला में रोजगार के इच्छुक युवा अपने प्रमाण पत्रों के साथ यूनिवर्सिटी में सम्पर्क कर सकते है।
मेला समन्वयक नरेन्द्र चावड़ा ने बतलाया कि आईसीआईसीआई बैंक, कोटेक महेन्द्रा बैंक, बजाज केपीटल लिमिटेड, एचसीएल, माइक्रोमेक्स, कन्ट्री क्ल ब, स्टेर्ण्ड चार्टेर्टड बैंक, वेस्टसाइड, एचडीएफसी बैंक, पॉलिसी बाजार, क्लरिकच, कोका कोला, इन्टर ग्लोबल टेक्नोलॉजी, टेक महेन्द्रा, कॉलाबेरा, एनआईआईटी, क्लर्कस इन, रिलायन्स रिटेल, जस्ट डायल, इन्फॉसिस, फिल्पकार्ड, पोलारिस, टेलीफरमॉरेन्स, फ्युजन, आगेट, युनिवसल हन्ट, दी फोन सपोर्ट, वी सपोर्ट, महेन्द्राा हॉलीडेज, जनपेक्ट, बिडला सनलाईफ, मिराज ग्रुप आदि कम्पनियों द्वारा योग्य विद्यार्थियों को नियुक्ति दी जायेगी।