उदयपुर। माण्डवा में विद्युत विभाग के एक ठेकेदार ने दो लोगों के खिलाफ ग्राम विद्युतीकरण योजना में लाखों रूपए का विद्युत का सामान चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।
जानकारी के अनुसार ठेकेदार विजयसिंह ने मामला दर्ज करवाया कि सरकार की ओर से वर्तमान में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम विद्युतीकरण योजना चल रही है। उसने दो लोग गिरिराज गुर्जर और मलखानसिंह को लेबर का ठेका दे रखा है। गत दिनों पटेल सर्कल स्थित विद्युत विभाग के मुख्यालय से करीब 5 लाख रूपए का सामान, जिसमें ट्रांसफार्मर, तार, बोर्ड सहित कई सामान शामिल थे। इन सामान को आरोपियों के मार्फत बिकरनी भेजा था। आरोपियों ने इस सामान को बिकरनी पहुंचाने के बजाए कहीं ओर लेकर चले गए और इसके बाद से ही आरोपियों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।