शोभायात्रा के लिए पीले चावल से देंगे घर-घर न्योता
शोभायात्रा में पारम्परिक वेशभूषा में शामिल होंगे समाजजन
उदयपुर। मेवाड़ क्षत्रिय महासभा तथा नगर निगम के साजे में 7 जून को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 476 वीं जयन्ती समारोह के तहत मंगलवार को हल्दीिधाटी में माटी का पूजन किया जाएगा।
सोमवार को बीएन संस्थान में आयोजित प्रेस को सम्बोधित करते हुए संयोजक प्रेम सिंह मदारा ने बताया कि प्रताप जयंती पर निकलने वाली शोभायात्रा में समाजजन मेवाड़ी पगडी एवं पारम्परिक वेशभूषा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 7 जून को मेवाड़ क्षत्रिय महासभा एवं सभी समाजजन एवं संगठनों द्वारा मोती मंगरी स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर प्रातः 7.15 बजे पुष्पांजलि अर्पित की जायेगी। शोभायात्रा का शुभारंभ प्रातः 7.30 बजे प्रताप स्मारक से रवाना होकर चेटक सर्कल, हाथीपेाल, हरवन जी का खुर्रा, मोती चोहट्टा, घंटाघर, बडा बाजार, मुखर्जी चोक, झीनीरेत, अस्थल मंदिर, सूरजपोल, बापू बाजार होते हुए नगर निगम पहुंचेगी। मार्ग जगह जगह तोरण द्वार एवं पुष्प वर्षा से स्वागत किया जायेगा। शोभायात्रा में सबसे पहले युवाओं का हरावल दस्ता रहेगा तथा उसके पिछे बैंड बाजे मधुर स्वर लहरियां बिखरते चलेगे। शोभायात्रा में शहर के विभिन्न समाज एवं सामाजिक संगठनों की झाकिया चलेगी।
पीले चावल से न्योता : पूर्व निदेशक तेजसिंह बांसी ने बताया कि शोभायात्रा में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा शहर एवं गांवों में जाकर पत्रक एवं पीले चावल देकर यात्रा में आने का न्योता दिया जाएगा। महापौर चन्द्र सिंह कोठारी ने बताया कि सभी पार्षदों द्वारा नगर निगम के गेट पर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा। मुख्य समारोह नगर निगम के सभागार में प्रातः 11 बजे आयोजित किया जायेगा। मुख्य अतिथि गृहमंत्री गुलाब चन्द कटारिया एवं अध्यक्षता राज्य सरकार के मंत्री राजपालसिंह शेखावत होंगे। ससंयोजक दिलिप सिंह बांसी ने बताया कि अखाड़ा प्रदर्शन करने वालों का समारोह में सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में राजेन्द्र सिंह जगत ने सात दिवसीय समारोह की जानकारी दी। संचालन संयोजक कमलेन्द्र सिंह पंवार ने किया जबकि धन्यवाद जगदीश मेनारिया ने दिया। महामंत्री कुंदन सिंह मुरोली, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह ने भी जानकारी दी।
मेवाड़ी युवा परिषद के शहर अध्यक्ष कृष्णकांत कुमावत ने बताया कि मंगलवार को मेवाड़ी युवा परिषद्, लेक पिछोला हेल्थ सेंटर एवं भीण्डर मित्र मंडल की ओर से सुबह 7 बजे हल्दी घाटी की माटी पूजा अर्चना एवं चेटक समाधि पर पूजा अर्चना कर उन्हे नमन कर सात दिवसीय समारोह का आगाज किया जायेगा। राजतिलक स्थल गोगुन्दा में पूजन तथा सांय 7.30 बजे रावजी हाटा स्थित भगवान राजराजेश्वर मंदिर में महाआरती का आयेाजन किया जायेगा।