विद्यापीठ में योग छात्राध्यापकों का विदाई समारोह
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी सायंकालीन महाविद्यालय के अन्तर्गत संचालित पीजी डिप्लोमा योग में डिप्लोमा करने वाले छात्राध्यापक का सोमवार को विदाई समारोह आयोजन किया गया।
समन्वयक डॉ. दिलीप सिंह चौहान ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत थे। उन्होने बताया कि इस वर्ष करीब 150 छात्रों ने डिप्लोमा कर प्रशिक्षण प्राप्त किया। कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने योग छात्राध्यापक को आव्हान किया कि वे अपने शहर एवं गांवों में जाकर योग का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करें। इस योग डिप्लोमा में राजस्थान के अधिकांष जिलों के छात्रों ने डिप्लोमा किया है। ये छात्र शहरों में जाकर योग का प्रचार-प्रसार करेंगे। संचालन डॉ. संजय शर्मा ने किया जबकि धन्यवाद प्रो. एलआर पटेल ने दिया। सर्वश्रेष्ठग छात्राध्यापकों को अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. चन्द्रशेखर द्विवेदी, डॉ. एसबी नागर, डॉ. धमेन्द्र राजौरा, डॉ. दिपेश वत्स, जसवंत मेनारिया, संजय दीक्षित सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।