मेवाड़ी युवा परिषद् एवं लेक पिछोला हेल्थ क्लब का आयोजन
उदयपुर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 476 वीं जयंती पर नगर निगम तथा मेवाड क्षत्रिय महासभा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय कार्यक्रम सुबह हल्दी घाटी की माटी के पूजन से आगाज हुआ।
मेवाड़ी युवा परिषद् एवं लेक पिछोला हेल्थ क्लब के तत्वावधान में कार्यकर्ता सुबह खमनोर स्थित हल्दी घाटी जाकर हल्दीघाटी की माटी को सर माथे लगाकर नमन किया तथा रक्त तलाई पर हल्दी घाटी स्थित रामसिंह तंवर एवं उनके पुत्रों की छतरी के समीप पुष्पांजलि अर्पित कर वही पास हल्दी घाटी की माटी की पूजा अर्चना की तथा हल्दीघाटी की पवित्र माटी लेकर आये जिसे शोभायात्रा में शामिल सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा।
हल्दीघाटी स्थित महाराणा प्रताप के प्रिय घोड़े चेटक के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। माटी पूजन कार्यक्रम में मेवाड़ी युवा परिषद् के संभाग अध्यक्ष डॉ. घनश्यामसिंह भीण्डर, जिलाध्यक्ष कृष्णकांत कुमावत, महामंत्री इन्द्रलाल मेनारिया एवं लेक पिछोला हेल्थ क्लब के डॉ. दिलीपसिंह चौहान, प्रशान्त भण्डारी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। प्रातः 11 बजे महाराणा प्रताप सेना की ओर से गोगुन्दा स्थित प्रताप के राजतिलक स्थल पर पूजा-अर्चना की गई।
समारोह के तहत सांय 7.30 बजे रावजी हाटा स्थित भगवान राजराजेश्वर मंदिर में महादेव सेना के राजेन्द्र सिंह भाटी के नेतृत्व में पूजा अर्चना एवं महाआरती का आयेाजन किया गया जिसमें मेवाड क्षत्रिय महासभा के प्रेम सिंह शक्तावत, सहसंयोजक दिलीप सिंह बांसी, अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत, उपाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह बोहेड़ा, महामंत्री कुंदन सिंह मुरोली, कमलेन्द्र सिंह पंवार सहित कार्यकर्ता एवं आमजन ने भाग लिया।
आज के आयोजन : बुधवार सुबह 10.30 बजे सेक्टर 11 स्थित आलोक संस्थान के श्रीराम मंदिर में निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत के सानिध्य में महाराणा प्रताप का आव्हान एवं महाआरती का आयोजन सुबह 11.30 बजे मधुवन स्थित लोकमित्र ब्लड बैंक में महाराणा प्रताप सेना की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन, सायं 5 बजे युवा क्रांति संगठन की ओर से नगर निगम प्रांगण स्थित शहीद स्मारक का दुग्धाभिषेक, माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर प्रताप को नमन किया जायेगा। सायं 6 बजे पहल संस्थान की ओर से मोती गरी स्मारक पर झाला मान की मूर्ति का पूजन एवं संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा।