उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल में विश्वब नो टोबेको दिवस मनाया गया। पीएमसीएच में तम्बाकू से होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए एमबीबीएस के विद्यार्थियों ने बनाए पोस्टरों से मरीजों को जागरूक किया।
पेसिफिक मेडिकल विश्वगविद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. डीपी अग्रवाल ने कहा कि विश्व विद्यालय के कैम्पस को टोबेको फ्री बनाया जाएगा ताकि यहां आने वाला हर मरीज इस गुटखा और धूम्रपान से होने वाली बीमारीओं के प्रति जागरूक हो सके।
डिप्टी मेडीकल सुप्रिडेन्ट डॉ एसपी गुप्ता, डॉ. दिनेश भटनागर, डॉ. वशिष्ठष, डॉ. महेश एमबीबीएस के विद्यार्थियों सहित पीएमसीएच का स्टॉफ मौजूद रहा। इस दौरान मरीजों को वीडियो के माध्यम से तम्बाकू से होने वाले दुष्पएरिणामों को बताया गया जिससे कि मरीज इससे होने वाली बीमारियों के प्रति सजग रहे।