उदयपुर। किड्स वियर निर्माता कम्पनी मैक्स द्वारा आज सेलिब्रेशन मॉल में मैक्स किड्स फेस्ट के अपने छठे संस्करण का ग्रांड फिनाले आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
कम्पनी के वंसत ने बताया कि प्रतिभा की खोज के साथ में मैक्स लिटिल आइकन एक ऐसा इवेंट है जो बच्चों एवं उनकी प्रतिभा को सामने लाने हेतु आयोजन करता है। यह आयोजन लिटिल चैम्पस एवं दिवाज् को गायन एवं नृत्य में भाग लेने एवं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित करता है। बच्चों के आत्मविश्वास, कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान किया जाता है, जिसमें 4 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते है।
मैक्स ने इस वर्ष ऑडिशन्स के दौरान कई प्रतिभाषाली बच्चों को देखा है। कई गायकों, नर्तकों एवं कलाकारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। शो के निर्णायक जितेन्द्र वर्मा एवं देवेन्द्र सिंह थे। इस अवसर पर स्टार प्लस पर प्रतिदिन प्रसारित होने वाले यह है मोहब्बतें सीरियल के बाल कलाकार रूहानिका धवन भी मोजूद थे।
वसंत ने कहा कि मैक्स लिटिल आइकन प्रत्येक बच्चोंर की अद्वितीयता को दर्शाता है और उनमें छिपी सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा को बाहर लेकर आता है। इस वर्ष हमारे पास युवाओं के लिए काफी कुछ है क्योंकि दि जंगल बुक फिल्म के साथ कलेक्शन की सहभागिता के एक मात्र खुदरा विक्रेता मेक्स हैं और मुझे पूरा विश्वामस है कि बच्चे इसे बेहद पसंद करेंगे। उन्होंने बताया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में परिवार, माताएँ एवं बच्चे प्रतिदिन के कार्यक्रम के प्रबंध में अत्यंत व्यस्त हैं जिस कारण वे एक साथ बिताया जाने वाला अच्छा समय एवं मिलजुल कर किया जाने वाला मनोरंजन दो बातें महत्वपूर्ण बातें भूल गये है। ये वे दो समस्याएँ हैं जिन्हें इस संपत्ति के माध्यम से संबोधित किया जा रहा है। मैक्स गर्मी की छुट्टियों के दौरान बच्चों के लिए उत्साह का एक तत्व जोड़ने जा रहा है। उन्होंने देशभर में अपने स्टोर्स में कुछ गतिविधियों का आयोजन किया है जिसे बच्चे एवं उनकी माताएं एक साथ खेल सकती हैं, जैसे जंगल बुक पहेली, मॉम्स चैम्प एवं सेल्फी विथ मोगली।