लेकसिटी मे हो रहे योग शिविरों का महापौर ने लिया जायजा
उदयपुर। नगर निगम, आयुर्वेद विभाग, पतंजलि एवं अन्य स्वयंसेवी संगठनों के तत्वावधान में 1 सितम्बर से लेकसिटी में चल रहे योग आरोग्यम शिविर का तड़के 6 से 7 बजे तक महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने जायजा लिया।
महापौर ने कहा कि स्वच्छ उदयपुर-स्वस्थ उदयपुर, सुन्दर उदयपुर के तहत लेकसिटी में लगभग 29 सेन्टर योग के चल रहे हैं। इसकी सफलता को देखते हुए 21 जून के बाद 55 वार्डों में योग शिविरो का आयोजन किया जायेगा।
योग शिविर संयोजक डॉ. शोभालाल औदिच्य ने प्रातः सुखवाल समाज का नोहरा, टीचर्स कोलोनी, सेक्टर 12 स्थित शिव मन्दिर एवं रेडक्रास सोसायटी भवन, सेक्टर-5 में योग शिविर ले रहे संजय दीक्षित, गोपाल डांगी, अनिता पालीवाल द्वारा योग की गतिविधियों एवं प्राणायाम का अभ्यास कराया जा रहा है जो सराहनीय रहा। वहां योग कर रहे लोगों से जानकारी लेने पर लोगों ने बहुत ही अच्छा बताया और इसे उनके शरीर में काफी परिवर्तन आ चुका है। लगभग 29 सेन्टरों पर 500 से ज्यादा लोग लाभान्वित हो रहे है। इस अवसर पर महापौर ने योग करने वालों को व योग कराने वालों को धन्यवाद दिया।