महाराणा प्रताप के जयकारों से गूंजा शहर
जन-जन ने मन से किया प्रताप के शौर्य को नमन
उदयपुर। एकलिंगनाथ की जय, महाराणा प्रताप की जय, राणा की जय जय, शिवा की जयजय, जय शिवा सरदार की, जय राणा प्रताप की, स्वामी भक्त चेतक की जय, मां पन्नाधाय की जय के जयघोष के साथ प्रातः स्मरणीय वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की 476 वीं जयन्ती पर मंगलवार को पूर्ण श्रद्धा एवं उल्लास के साथ याद किया। प्रचण्ड गर्मी के बावजूद जोश और उत्साही देशभक्ता शोभायात्रा में शामिल हुए।
प्रताप स्मारक पर नमन : मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के शहर अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत ने बताया कि मेवाड़ क्षत्रिय महासभा, शहर के सभी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के लोगों ने मोती मगरी स्मारक स्थित प्रताप की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। पुष्पांजली अर्पित करने वालों में गृहमंत्री गुलाबचन्द कटारिया, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश भट्ट, तेज सिंह बान्सी, डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत, महामंत्री कुंदन सिंह मुरोली, कमलेन्द्र सिंह पंवार, घनश्या्म सिंह भीण्डर, कृष्णकांत कुमावत सहित शहर केे गणमान्य लोगों ने याद किया।
शोभायात्रा का मनमोहक नजारा : समारोह संह संयोजक दिलीप सिंह बान्सी ने बताया कि शोभा यात्रा प्रातः 8.00 बजे चेतक सर्कल से रवाना होकर नगर निगम परिसर में सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में सबसे आगे 400 वाहन धारी मेवाड़ी पगड़ी व परम्परागत पोशाक में युवा हरावल दस्ता, उसके पीछे पायलट वाहन, ऊंटों पर सवार मुच्छड़ क्लब के सदस्य, घोडे करबत दिखाते हुए, मातृशक्ति हाथों में खडग लिए 50 महिलाएं, 51 केसरिया साफा पहने बजरंगी, मधुर स्वर लहरी बिखेरते पुलिस बैण्ड, जीप में सवार प्रताप की आदमकद प्रतिमा, एकलिंगनाथ की तस्वीर, ओम बन्ना की झांकी, नारायण सेवा संस्थान की झांकी, शिवदल मेवाड़ की झांकी, पर्यावरण जागरूकता का सन्देश देती झांकिया, भीलू राणा, राणा पुंजा, हकीम खान शोभायात्रा में उंकारेश्वर व्यायामशाला – खेरादीवाडा के उस्ताद भगवती कुमावत की टीम ने मुगधर, चकरी, तलवारबाजी, भाला प्रदर्शन, साइकिल मुंह पर रख कर उठाना व आदिवासी समाज के परम्परागत पोशाक में तीन कमान लिये कार्यकर्ता चल रहे थे।
प्रताप को सैल्युट : जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से सुरजपोल चौकी पर शोभायात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया गया । प्रशासन की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक डॉ. राजेश भारद्वाज, ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सेल्युट किया।
पाठ्य पुस्तकों में शामिल हो महापुरूषों का इतिहास – कटारिया
गृहमंत्री गुलाब चन्द कटारिया ने कहा कि हमें महापुरूषों की जीवनी से प्रेरणा लेने की जरूरत है। राजस्थान व मेवाड़ तो महापुरूषों के इतिहास से भरा है। हमें हमारी आने वाली नौजवान पीढी को महापुरूषों के शौर्य व इतिहास के बार में बताना है तो सबसे पहले हमें हमारी पाठ्य पुस्तकों में सभी महापुरूषों का इतिहास शामिल करना होगा। वे मंगलवार को नगर निगम के सभागार में मेवाड़ क्षत्रिय महासभा तथा नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महाराणा प्रताप की 476 वी जयन्ती समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्य अतिथि वन एवं पर्यावरण मंत्री राजकुमार रिणवा ने कहा कि जयन्ती गांव गांव ढाणी ढाणी में उनकी प्रतिमा प्रत्येक गांव गांव में लगे ताकि आने वाली पीढ़ी उससे प्रेरणा ले सके। उन्होंने कहा कि प्रताप के आदर्श जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रताप का जीवन उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व हमारे दैनिक जीवन की गतिविधियों का हिस्सा बने। धन्यवाद उपमहापौर लोकेश द्विवेदी ने दिया। स्वागत उद्बोधन मेवाड़ क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र सिंह जगत ने दिया।
सम्मान : कार्यक्रम संयोजक प्रेम सिंह शक्तावत ने बताया कि महाराणा प्रताप की 476वीं जयंति के उपलक्ष में आयोजित सात दिवसीय समारोह में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले शहर के करीब 125 संगठनों के 225 कार्यकर्ताओं को वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की तस्वीर एवं उपरणा ओढ़ा कर सम्मानित किया।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मे राजस्थान कृषि महाविद्यालय परिसर स्थित वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की भव्य अश्वाेरुढ़ प्रतिमा पर कुलपति प्रो. उमा शंकर शर्मा की अगुवाई में विश्वविद्यालय के अधिकारी गण, छात्र कल्याण अधिकारी डॉ. वाई सी भट्ट, राजस्थान कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता ड़ॉ. अनिला दोशी, निदेशक आयोजना एवं पर्यवेक्षण डॉ. आरसी पुरोहित, डी. आर आई., डॉ. आर ऐ कौषिक, प्रंभारी एटिक डॉ. आई जे माथुर, प्रसार शिक्षा निदेशक डॉ. जी एस तिवारी आदि ने माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किए।