मलनी जुलनी का हुआ समापन
उदयपुर। श्री क्षत्रिय कुमावत विकास संस्थान एवं मातृशक्ति के संयुक्त तत्वावधान में 1 जून से आयोजित मलनी-जुलनी कार्यक्रम का समापन आज आलोक के व्यास सभागार में हुआ।
संस्थान अध्यक्ष सुधीर कुमावत ने बताया की आज मलनी-जूलनी के साप्ताहिक कार्यक्रमों के समापन के मुख्य अतिथि विधायक निर्मल कुमावत थे। उन्होंने समाज जनों से अपील की वह सामाजिक विकास के साथ-साथ राजनैतिक क्षेत्र में आगे बढ़े। यह बीड़ा विकास संस्थान उठाये। विशिष्ट अतिथि आलोक संस्थान के निदेशक डा. प्रदीप कुमावत, पूर्व सभापति युधिष्ठिर कुमावत, एमजी कॉलेज के प्रो. डा. श्याम कुमावत एवं डा. अर्पणा कुमावत थे। अध्यक्षता संस्थान के संयोजक योगेश कुमावत ने की।
कार्यक्रम में फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, देशभक्ति कविता, स्वामी विवेकानंद क्विज एवं नृत्य प्रतियोगिता के विजेता बालक-बालिकाओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये एवं महिलाओं द्वारा समापन के अवसर पर रास लीला, धरती धोरां री, सत्यम शिवम सुन्दरम् आदि भक्ति शक्ति से सराबोर प्रस्तुतियां दी गई। साथ ही दिल को छूने वाला 12 दिसम्बर 2012 में भारत की राजधानी दिल्ली में घटित दामिनी केस का नाटक प्रस्तुत किया। जिसमें पूरा सदन भाव-विव्हधल हो गया। संचालन योगेश चौरमा एवं धन्यवाद मातृशक्ति की अध्यक्षा मोनिका कांकरवाल ने दिया।