एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें बरामद
उदयपुर। झल्लारा थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक दर्जन से अधिक मोटरसाईकिलें बरामद कर चोरी की वारदातों का खुलासा किया है।
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया कि थाना झल्लारा क्षेत्र में मोटरसाइकिल की चोरी की वारदातों को लेकर व अन्य चोरी की व लूट की घटनाओं को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चन्द्रशील ठाकुर के निर्देशन मे व वृताधिकारी सलूम्बर अशोक कुमार मीणा के नेतृत्व मे एक स्पेशल टीम का गठन किया गया।
8 जून को धरियावद रोड वननाका पर नाकाबंदी की गई। एक मोटरसाईकिल पर तीन व्यक्ति सवार होकर धरियावद रोड की तरफ से झल्लारा की तरफ आते दिखाई दिए। पुलिस नाकाबन्दी देखकर तीनों भागने लगे। टीम ने पीछा कर उक्त तीनों को घेराबन्दी देकर पकड़ लिया। तीनों से मोटरसाईकिल के कागजातो के बारे मे पूछा तो कभी घर पर होना बताया तो कभी गुम हो जाना बताया। पुलिस को उक्त तीनों की हरकतें संदिग्धर लगी । इस पर पुलिस द्वारा थोडी सख्ती बतरने पर तीनों ने बताया कि उक्त मोटरसाईकिल आज से दो दिन पहले माण्डली स्थित हनुमानजी मंदिर के सामने जब लोग दर्शन कर रहे थे। उस समय चुपके से उठा लिया था। तब से मोटरसाइ्रकिल हमारे पास ही है। तीनों से अपना नाम पता पूछा तो तीनों ने अपना नाम पता धन्ना पिता हीरा मीणा निवासी झडाप फला, अर्जुन पिता कानजी मीणा निवासी मानपुर फला साजनोत तथा देवीलाल उर्फ देवा उर्फ देविया पिता पदमा मीणा निवासी मानपुर फला बताया। पुछताछ में उक्त गिरोह ने गुजरात राज्य से व मध्यप्रदेश, कर्नाटक, के विभिन्न जिलो से करीब दर्जन भर मोटरसाईकिलें चुराना बताया। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्य उंकार पिता कानीया मीणा निवासी मातासुला कुम्हारिया फला, थाना झल्लारा व महेन्द्र पिता मेघा मीणा निवासी कराकला थाना झल्लारा जिला उदयपुर पूर्व में ही थाना झल्लारा द्वारा मोटरसाईकिल व पानी की मोटरो को चुराने के आरोप में गिरफ्तार हो चुके है।
निशांदेही से करीब दर्जनभर मोटरसाईकिले को बरामद किया गया है। आरोपीयो से पुछताछ मे चोरी की अन्य वारदातो का खुलासा होने की सम्भावना है।
शातिर है अपराधी : आरोपी धन्ना मीणा, अर्जुन मीणा, शातिर चोर है। आरोपियों ने आसपुर व झल्लारा थाना क्षेत्र के अलावा गुजरात व मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलो मे करीब दर्जन भर वारदातों को अंजाम दिया है। उक्त आरोपीगणो में से अर्जुन पिता कानजी मीणा का नकबजनी की वारदातों में थाना आसपुर जिला डूंगरपुर में चालान हो चुका है। उक्त आरोपी ने साबला थाना आसपुर में मोबाइल की दुकान से चोरी का करीब दर्जन भर मोबाइलों की चोरी की थी। उसके अलावा आरोपी धन्ना पिता हिराजी मीणा निवासी झडाप थाना झल्लारा जिला उदयपुर थाना आसपुर के मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों में फरार है। आरोपी देवा पिता पदमा मीणा भी मोटरसाईकिल भी चुराने का शातिर अपराधी है। पूर्व में देवा के घर झल्लारा पुलिस द्वारा जब दबिश दी गई तो वह पुलिस को चकमा देकर घर के केलू तोड कर फरार हो गया था। आरोपी थाना झल्लारा व आसपास के अन्य थाना सर्कल से बकरा चोरी करने के आदतन अपराधी है। उक्त आरोपी बकरा चोरी की वारदातो को सुनसान जगह करते थे।
महेन्द्र मीणा है सरगना : उक्त आरोपीगणो का सरगना महेन्द्र मीणा पिता मेघजी मीणा है। जो कराकला का रहने वाला है। महेन्द्र मीणा हमउम्र के लडको को अपना दोस्त बनाता फिर उनके साथ चोरी की वारदातो को अंजाम देता था।