उदयपुर। डांगियों की पंचोली गांव में रात्रि को अज्ञात चोरों ने एक के बाद एक करते हुए तीन मकानों में चोरी कर ली। इस दौरान जाग होने पर चोर जंगलों की ओर फरार हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार प्रतापनगर थाना क्षेत्र के डांगियों की पंचोली गांव निवासी पृथ्वीराज और चेनाराम डांगी पुत्र केशुलाल डांगी दोनों सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए कानपुर गांव गए थे। पीछे से चोरों ने उसके मकानों में लाईटें बंद देखकर अंदर घुस गए। एक मकान में छत के माध्यम से चढ़े और पृथ्वीराज के मकान में से चांदी के कड़े, हांसली, कंदौरा और मकान में रखे हजारों रूपए चोरी कर लिए। इसके बाद चेनाराम डांगी के मकान में चोर दीवार फांदकर घुसे और चोरों ने मकान में गेहूं बिखेर दिए और गेहूं में छिपाकर रखी चांदी की हजारों रूपए की रकमों के साथ-साथ हजारों रूपए की नकदी चोरी कर पास ही स्थित भैरूलाल पुत्र रामा डांगी के मकान की खिडक़ी की ग्रिल निकालकर अंदर घुस गए। चोरों ने मकान में गेहूं बिखेर दिया और मकान में से चांदी की कडिय़ां, पाएजेब, चटका और करीब 18 हजार रूपए नकद चोरी कर ले गए। चोरी करने के दौरान ही आवाज होने पर छत पर सो रहा भैरूलाल के परिजनों की नींद उड़ गई तो उन्होंने शोर मचा दिया। जिससे चोर पुन: निकलकर भागने लगे। रात्रि को ही ग्रामीण भी जाग गए और ग्रामीणों ने चोरों का पीछा किया। चोरों के पत्थर फेंकने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर रात्रि को ही थाने से जाब्ता गया और ग्रामीणों की सहायता से पूरे गांव में तलाशा और आसपास के जंगलों में भी तलाशा। इसके बाद भी चोरों का पता नहीं चला। बाद में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।