विधि महाविद्यालय में कुलपति प्रो. सारंगदेवोत का सम्मान
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक माणिक्यलाल वर्मा श्रमजीवी महाविद्यालय के अन्तर्गत संचालित विधि महाविद्यालय की ओर से गुरूवार को कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत का कार्यकाल बढ़ने पर छात्र छात्राओं की ओर से सम्मान समारोह का आयेाजन किया गया।
प्राचार्य कला मुणेत ने बताया कि विधि महाविद्यालय की ओर से समारोह में कुलपति का माला, उमरणा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संक्षिप्त उद्बोधन में कुलपति प्रो. सारंगदेवोत ने कहा कि वे हर पल छात्र-छात्राओं के साथ तथा किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत होने पर वे सीधे ही उनसे मिल सकते हैं। उन्होने कहा कि जनुभाई का सपना था कि देश के हर वर्ग को शिक्षा का लाभ मिले इसी लक्ष्य को पूरा करना होगा। आगामी दिनों में विधि महाविद्यालय में पेपरलेस पढाई शुरू की जायेगी जिसमें स्मार्ट क्लास के द्वारा पढाई कराई जाएगी। सहायक कुलसचिव डॉ. चन्द्रशेखर द्विवेदी, प्रो. एलआर पटेल, डॉ. पायस जॉन, महिपाल शर्मा, डॉ. दिलीप सिंह चौहान सहित छात्र-छात्राओं ने कुलपति का स्वागत किया।