शर्मा मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का हुआ उद्घाटन
उदयपुर। अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार हरिद्वार के प्रमुख एवं प्रेरणा पाथेय डॉ. प्रणव पण्ड्या ने आज बायपास सर्किल के पास भुवाणा मेन रोड़ स्थित शर्मा हॉस्पिटल ग्रुप की ओर से नवनिर्मित शर्मा मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन कर इसका शुभारम्भ किया।
डॉ. पंड्या ने कहा कि चिकित्सकीय क्षेत्र सेवा का पर्याय बन चुका है। हॉस्पीटल में जो भी पीडि़त और मरीज आये उसे समय पर बेहतर ईलाज मिलें ताकि वह पूर्ण स्वस्थ होकर यहां से जाएगा यही उनकी मंगलकामनाएं हैं। उदयपुर शहर में इस तरह के आधुनिक मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पीटल की आश्यकता थी इसलिए निश्चित तौर पर शहर की जनता और आसपास के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यहां पर हर हाल में बीमारों को उपचार मिलेगा। यह सेवा का कार्य है और पीडि़तों की सेवा में यहां का प्रबन्धन और स्टॉफ कोई कसर नहीं छोड़ेगा।
हॉस्पिटल के संस्थापक अनिल शर्मा ने कहा कि हमारे लिए पैसा महत्वपूर्ण नहीं है, महत्वपूर्ण है सबसे पहले बीमारों का जीवन बचाना है। इलाज में कोई भेदभाव नहीं होगा। जैसा इलाज गरीब को मिलेगा वैसा ही अमीरों के लिए भी होगा। कोई गरीब भी होगा उसका भी निश्चित तौर पर उपचार किया जाएगा। हॉस्पिटल में अनुभवी चिकित्सकों का स्टॉफ है जिसका लाभ शहर की जनता को मिलेगा।
उन्होंने कहा कि 100 बेड वाले इस अत्याधुनिक सुविधायुक्त मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में जहंा 24 आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध रहेगी वहीं इसका सामान्य वार्ड भी एयरकन्डीशनयुक्त होगा। हॉस्पिटल में 14 बेड आईसीयू के होंगे जहंा हर बेड के साथ ही जनरल वार्ड के भी सभी बेड पर नर्स कॉल सिस्टम,मॉनिटरिंग,आक्सीजन पंहुचानें के लिए सक्षन लाईन की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
उन्होंने बताया कि शहर का यह प्रथम हॉस्पिटल है जिसने अपने यहंा स्वयं का ऑक्सीजन प्लान्ट लगाया है ताकि इमरजेन्सी के समय रोगी को ऑक्सीजन के लिए इंतजार नहंीं करना पड़े। निकट भविष्य में हॉस्पिटल सरकार से रोगियों के हित में चल रही सभी योजनाओं को यहा भी लागू किया जाएगा ताकि भामाशाह कार्ड रोगी को भी यहंा पर बेहतर ईलाज मिल सकें।
हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारीअधिकारी डॉ. एस.के.गौतम ने बताया कि इस हॉस्पिटल में जनरल एवं लेप्रोस्कापिक सर्जन के रूप में डॉ. अनिल शर्मा एवं डॉ. निलेश पाटिल,नेत्र रोग विशेषज्ञ के रूप में डॉ. कुुसुम शर्मा, क्रिटिकल केयर के रूप में डॉ. नितिन कौशिक, नाक,कान एवं गला रोग के विशेषज्ञ डॉ.छगन डांगी, जॉइन्ट रिप्लेसमेन्ट ओर्थोस्कोपी सर्जन के रूप में डॉ. सूर्यकान्त पुरोहित, स्त्री एवं प्रसूती रोग विशेषज्ञ डॉ. शीतल कौशिक,फिजिशियन के रूप में डॉ. अशोक कुमार,रेडियो डायग्नोसिस्ट डॉ. नेहा शर्मा, निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ. ताशा पुरोहित इमरजेनसी विश्ेाषज्ञ डॉ. स्वप्निल एवं फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ डॉ. ज्योति जैन अपनी नियमित सेवायें देगी। इसके अलावा हॉस्पिटल में क्लिनिकल लेबोरेट्री, सी.टी.स्केन, सोनोग्राफी व कलर डॉप्लर, एक्सरे,ईसीजी, टीएमटी, ईईजी एवं एम्बुलैंस की सुविधा उपलब्ध होगी।
डॉ. गौतम ने बताया कि 3 अत्याधुनिक मोड्यूलर और 3 सामान्य ऑपेरशन थियेटर उपलब्ध है। जो हर समय टेलिकॉन्फ्रेन्सिंग सिस्टमयुक्त रहेगें। हॉस्पिटल में 20 एयरकन्डीशन्ड प्राईवेट रूम उपलब्ध है। जिसमें मरीज को लक्ज़री के साथ चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध होगी। हॉस्पिटल में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ कुसुम शर्मा द्वारा हर प्रकार के नेत्र रोगों की जंाच होगी तथा फेको पद्धति से नेत्र ऑपेरशन किये जा सकेंगे।
इससे पूर्व प्रारम्भ में डॉ. पंड्या ने मंत्रोच्चार के साथ मां सरस्वती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलन किया। सीएमडी अनिल शर्मा, डॉ. कुसुम शर्मा,हॉस्पीटल स्टॉफ एवं गणमान्य व्यक्तियों ने डॉ. पंड्या का माल्यार्पण कर स्वागत किया।