उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने फाइनेंस कंपनी के खिलाफ किश्तें जमा करवाने के बाद भी ट्रक जब्त करने और ट्रक में से नकदी चोरी करने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार बाबूलाल पुत्र गोवर्धनलाल खटीक निवासी गणेश नगर पायड़ा ने मामला दर्ज करवाया कि उसने एक फाईनेंस कंपनी से ट्रक खरीदा था। वह कंपनी की ओर से निर्धारित किश्ते समय पर दे रहा था। गत दिनों उसका ट्रक बाहर गया था। रास्ते में कंपनी के कर्मचारियों ने उसके ट्रक को रूकवा दिया और ट्रक में रखे 25 हजार रूपए नकद और दस्तावेज जब्त कर लिए थे। इसके साथ ही ट्रक को बड़ौदा में ले जाकर खड़ा दिया था। इस बारे में कंपनी में सम्पर्क किया तो कंपनी ने पैनल्टी सहित 9 लाख रूपए मांगे। जबकि उसने निर्धारित किश्तों को तय समय पर जमा करवाया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।