अन्तरराष्टीय योग दिवस के तहत होंगे कई कार्यक्रम
उदयपुर। द्वितीय अन्तरराष्टीय योग दिवस को लेकर 21 जून को जिलास्तरीय कार्यक्रम गांधी ग्राउण्ड भण्डारी दर्शक मण्डप में प्रातः 7 से 8 बजे तक होगा। कार्यक्रम संयोजक डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि 13 से 18 जून तक उदयपुर के 17 ब्लाक स्तर पर मिनिट टू मिनिट योगाभ्यास शारीरिक शिक्षकों को नोडल अधिकारी एवं पतंजली के योग प्रशिक्षक अलग अलग स्थानों पर अभ्यास कराएंगे।
स्वास्थ्य के लिये साइकिल रैली : 19 जून को प्रातः 6 बजे से एक साईकिल रैली नगर निगम प्रांगण से प्रांरभ होकर फतेह सागर की पाल पर योगाभ्यास के साथ समाप्त होगी। कार्यक्रम को जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, अतिरिक्त कलक्टर ओ पी बुनकर महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एवं कार्यक्रम के नोडल एवं सदस्य सचिव मांगी लाल गर्ग जिला आयुर्वेद अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर शुरूआत करायेंगें। साथ ही योग का मिनिट टू मिनिट प्रोग्राम अशोक जैन, गोपाल डांगी द्वारा कराया जाएगा।
हमारे कदम योग की ओर : योग की महत्ता को जन जन मे पहूचाने के उद्देश्यद से आयुर्वेद विभाग योग आरोग्यम शिविर के प्रशिक्षक, विद्यापीठ के 160 प्रशिक्षक व एनसीसी के 250 कैडेट एवं आम जनता के साथ ही आम नागरिक के साथ एक पद यात्रा सांय 6 बजे गुलाब बाग शेर की फाटक से प्रारम्भ होकर बापूबाजार से गुजरती हुई टाउनहाल पर योग कार्यक्रम के साथ समापन होगा।
दस हजार से अधिक करेंगे योग : गांधी ग्राउण्ड भण्डारी दर्शक मण्डप उदयपुर में 21 जून को होने वाले मुख्य कार्यक्रम में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर एनसीसी मेडिकल पैराटीचर , मेडिकल छात्र-छात्राएं, नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी, खान एवं भू विज्ञान के अधिकारी कर्मचारी, शिक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारी के साथ ही छात्र छात्राएं, नगर विकास प्रन्यास, संभागीय आयुक्त, पुलिस लाइन एवं पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी, जिला कलक्टर कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी, आयुर्वेद महाविद्यालय, संस्कृत महाविद्यालय निजी स्कूल एवं सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान भाग लेंगे।