सदस्यता अभियान का आगाज
उदयपुर। सकल राजपूत महासभा मेवाड़ के संस्थापक तनवीर सिंह कृष्णावत ने युवाओं को आव्हान किया कि समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने और उन्हें एक सूत्र में बांधने के लिए कार्य करें।
वे मंगलवार को सकल राजपूत महासभा द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान एवं उदयपुर ग्रामीण के समाज के पदाधिकारियों की बैठक में युवाओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेवाड़ के समस्त राजपूतों को इस सदस्यता अभियान में जेाड़ कर एक जाजम पर लाकर उनके सुख दुख में भागीदार बनने के उद्देश्य से इस महासभा का गठन किया गया। भानू प्रताप सिंह कृष्णावत ने बताया कि जुलाई के सप्ताह में जिला एवं देहात कार्यकारिणी की घोषणा एवं शपथ ग्रहण व वनविहार कार्यक्रम रखा गया है। वार्ड स्तर पर कार्यकारिणी का गठन जिसमें महिलाओं को भी जोड़ा जायेगा। इस अवसर पर भानु प्रताप सिंह कृष्णावत, अभिमन्यु सिंह राठौड़, घनश्याम सिंह भीण्डर, घनश्याम सिंह चुण्डावत, गोपाल सिंह तितरडी, राजेन्द्र सिंह राजपूत, अमर सिंह चौहान, भंवर सिंह चौहान सहित अनेक समाजजन उपस्थित थे।