उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के पर्यावरण क्लब की ओर से पक्षियों को संरक्षित करने के लिए 16 जून को एक कार्यक्रम शुरू किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत पीएमसीएच के प्रिसिपल एवं नियंत्रक डॉ. एसएस सुराणा, डॉ. दिनेश भटनागर, डॉ. आरबी देशमुख, डॉ. वशिष्ठ ने की।
मेडिकल के विद्यार्थियों ने पेसिफिक मेडिकल विश्वसविद्यालय कैम्पस में पक्षियों को संरक्षित करने के लिए परिण्डे बांधे एवं उनके रखरखाव का प्रण भी लिया। कार्यक्रम के संरक्षक डॉ. आरबी देशमुख ने बताया कि आगामी चार महिनों में एमबीबीएस विद्यार्थियों द्वारा विश्व विद्यालय कैम्पस एवं इसके आसपास के एरिया में पौधरोपण किया जाएगा। साथ ही आस पास के गॉवों में पक्षियों को सरक्षित करने के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी पक्षियों के चहचहाने की आवाज को सुन सके एवं पक्षीयों की लुप्त होती प्रजातिओ को बचाया जा सके। इस अवसर पर डॉ रूपेश, शारीरिक शिक्षक संतोष वसीठा शंकर शर्मा, जीवा तिवारी सहित समस्त विद्यार्थी मौजूद रहे।