उदयपुर। ट्रेनों में अपने छोटे बच्चों के साथ यात्रा करने वाली महिला यात्रियों को यात्रा के दौरान बच्चों के लिए दूध, पानी तथा अन्य खाने की चीजों को आसानी से स्टेशनों पर ही उपलब्ध कराने हेतु अजमेर मंडल के रेलवे स्टेनशनों पर जननी सेवा योजना शुरू की गई है।
इसके अंतर्गत अजमेर मंडल के अजमेर, उदयपुर, आबू रोड, भीलवाड़ा, मारवाड़ जंक्शन,फालना, रानी, ब्यावर, जवाई बांध, मावली जंक्शन, नसीराबाद, बिजयनगर पर बेबी फ़ूड की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है। जहां कैटरिंग स्टाल/बूथ, मिल्क पॉर्लर अथवा फ़ूड प्लाजा उपलब्ध है, साथ ही मंडल की वे गाडियां जिनमें पेंट्री कार की सुविधा उपलब्ध है उनमें भी यह सुविधा प्रारंभ करने के आदेश दिए गए है तथा गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस की पेंट्री कार में यह सुविधा प्रारंभ कर दी गयी हैl
मंडल रेल प्रबंधक पुनीत चावला के अनुसार यह सेवा महिला यात्रियों के लिए अत्यधिक उपयोगी है जो ट्रेन में लम्बी दूरी की यात्रा करती है और बच्चों के दूध तथा उनकी खाद्य सामग्री के लिए चिंतित रहती हैं। इस सेवा के प्राम्भ हो जाने से महिला यात्रियों को अपने बच्चों के लिए गरम दूध, पानी, व अन्य खाद्य पदार्थ जैसी चीजें स्टेशनों पर आसानी से उपलब्ध हो सकेंगीl