उदयपुर। सूरजपोल पुलिस चौकी के चारों तरफ बैठकर फल और अन्य वस्तुओं का व्यापार करने वाले दो लोगों ने मंगलवार सुबह प्रतिस्पर्धा को एक-दूसरे के थैलों को सडक़ पर ही उल्टा कर फ्रूट सडक़ पर बिखेर दिए।
सूत्रों के अनुसार सूरजपोल चौकी के चारों तरफ खड़े रहकर फल-फ्रूट बेचने वाले दो थैला व्यापारियों के बीच विवाद हो गया। दोनों के पास ही जामुन थे और दोनों एक-दूसरे को दूर जाने के लिए कह रहे थे। दोनों एक-दूसरे से हाथापाई पर आ गए। दोनों ने एक-दूसरे के थैलों को पलट दिया। जिससे सारे जामुन सडक़ पर बिखर गए। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाने से जाब्ता आया और लोगों की भीड़ को भगाया। पुलिस ने दोनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया।