रोटरी करती है जनहित के कार्यो का प्राथमिकता के साथ
उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़ की ओर से तितरड़ी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय उपला फलंा में पुननिर्मित कराये गये विद्यालय का नजारा आज काफी बदला हुआ दिखाई दिया। विद्यालय में क्लब व अन्य सेवा सहयोगियों द्वारा उपलब्ध करायी गई सुविधाओं का लोकार्पण आज रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के प्रान्तपाल प्रद्युम्न पाटनी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर पाटनी ने कहा कि क्लब द्वारा कराये गये इस कार्य से रोटरी की पहिचान में इजाफा हुआ है जो आगे चलकर मिल का पत्थर साबित होगी। रोटरी प्रारम्भ से ही जनहित के कार्य को प्राथमिकता के साथ करती आयी है। रोटरी हमेशा से ही इस प्रकार के कार्य ढूढंती है जिनसे अधिकाधिक बच्चें या लोगे लाभान्वित हों।
क्लब के संरक्षक हंसराज चौधरी ने कहा कि क्लब के एक-एक सदस्य में समाज सेवा की भावना कूूट-कूट कर भरी हुई है। उसी समाज सेवा की भावना से विद्यालय के बच्चों को वे सभी सुविधाएं मिल पायी जो सरकार की ओर से मुहैया होने में परेशानी आ रही थी।
उन्होेंने बताया कि क्लब के मुकेश चौधरी, लीना चौधरी,द स्कोलर्स एरिना के डॉ.लोकेश जैन, श्रीमती डॉ. शर्मिला जैन, एम. पी. छाबड़ा एवं स्वीटी छाबड़ा के सौजन्य से रोटरी अन्तर्राष्ट्रीय के टीचमिशन के तहत टीचर एज्यूकेशन,ई-लर्निंग,एडल्ट एज्यूकेशन,चाइल्ड एवं हैप्पी स्कूल का स्वप्न आज इस विद्यालय में साकार हुआ। इन सभी सेवा सहयोगियों द्वारा उपलब्ध कराये गये 5 लाख रूपयें के संयुक्त आर्थिक सहयोग से इस राजकीय विद्यालय को हैप्पी स्कूल में परिवर्तित करने का एक प्रयास किया गया।
क्लब अध्यक्ष मुकेश चौधरी ने बताया कि इस राशि से विद्यालय की बिल्ड़िंग का रंग-रोगन, फर्नीचर, अत्याधुनिक नर्सरी कक्षाकक्ष, विद्यालय में ही बालिकाओं के लिए अलग से शौचालय का निर्माण भी करवाया गया।
प्रधानाध्यापिका रंजना मेनारिया ने बताया कि रोटरी क्लब मेवाड़ द्वारा किये गये इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इनके बिना विद्यालय का इस प्रकार का कायाकल्प होना मुश्किल था। उन्होेंने विश्वास जताया कि विद्यालय में हुए इस प्रकार के कार्य से निश्चित रूप से आने वाले जुलाई माह में विद्यार्थियों के नामांकन बढ़ने की पूरी उम्मीद है।