राजस्थान विद्यापीठ में दो दिवसीय महिला चेतना शिविर का समापन
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक जनषिक्षण एवं विस्तार कार्यक्रम निदेशालय एवं केन्द्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित महिला चेतना शिविर का बुधवार को समापन हुआ।
मुख्य अतिथि श्रमिक शिक्षा बोर्ड के निदेषक डॉ. के.एस. यादव ने कहा कि जनुभाई ने 1937 में गांव-गांव में शिक्षा की अलख जगाई थी जिसे आज सरकार अपनी योजनाओं में शामिल कर रही है। उन्होंने कहा कि वंचित वर्ग के लोगों तक शिक्षा पहुंचे, यह हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकारों द्वारा जारी योजनाओं का महिलाओं को अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। अतिथियों द्वारा महिलाओं को समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने का संकल्प दिलाया। अध्यक्षता करते हुए डॉ़. सुधीर वाडीवाल ने महिलाओं को ग्राम सभा के बारे में विस्तृत रूप से समझाया और कहा कि महिलाए गांव की समस्याओं को पुरूषों की तुलना में ज्यादा जानकारियां होती है। समारोह में दिनेश तिवारी, बालकृष्ण शुक्ला, डॉ. संजीव राजपुरोहित ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन पीरूकांत मीणा ने किया जबकि धन्यवाद डॉ. संजीव राजपुरोहित ने दिया।