उदयपुर। लाइफ प्रोग्रेसिव सोसायटी के तत्वावधान में माह रमजान के दौरान फॉर्म भरवाकर करीब डेढ़ सौ विधवा, परित्यक्ताओं को खाने के लिए 30 जून को तंजीम किया जा रहा है। सभी को कुरान दिए गए। इस में सभी समुदायों के जरूरतमंदों को जोड़ा गया है। इस पवित्र माह रमजान में जरूरतमंदों को मदद दिलाई जाती है।
अध्यक्ष डॉ. खलील अगवानी ने बताया कि सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे शिक्षा क्षेत्र में सभी को देश की मुख्य धारा में जोड़ने का काम करती आई है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और इमदाद सभी समुदायों को जोड़ा गया है। सोसायटी में चल रहे शिक्षा और प्रशिक्षण सभी समुदाय के भारतीय नागरिकों को निशुल्क सेवाएं दी जाती है। इमदाद के लिए जिन लोगों का सहयोग किया गया, उन्होंने सोसायटी के प्रति अपना शुक्रिया अदा किया।
अध्यक्ष डॉ. अगवानी ने बताया कि सेन्टर पर शिक्षा के साथ साथ सिलाई, बेसिक कम्प्यूटर, मेहंदी का प्रशिक्षण सभी समुदायों की महिलाओं को निशुल्क दिया जा रहा है। आमजन अपनी जकात, फितरा और इमदाद ऑफिस पर जमा करा सकते हैं।
अध्यक्ष डॉ. अगवानी ने बताया कि उदयपुर में पहला सर्वधर्म सामूहिक शादी सम्मेलन दिसम्बर में होगा जिससे समाज को नई प्रेरणा मिलेगी। इस सम्बन्ध में जल्द ही कमेटियां गठित की जाएंगी। रजिस्ट्रेशन के लिए डॉ. जाहिरा मंसूरी, डॉ. इकबाल सागर, मुस्तफा रजा, अफसाना पठान, हाजी रफीक मोहम्मद, अजीज मोहम्मद सहित सोसायटी के सभी समुदाय के छात्र-छात्राओं का काफी सहयोग रहा।