उदयपुर। कानोड़ क्षेत्र के कसोटिया गांव में नाता करने वाली युवती और पति को तीन दिन पहले निर्वस्त्र कर सरेआम पीटने, बेइज्जत करने का मामला गुरूवार रात खुलने के बाद शुक्रवार सुबह तक पुलिस ने दबिशें देकर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।युवती को भी बरामद कर लिया है।
घटना की सूचना नहीं देने पर टेकण पटवारी मणिलाल मेघवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही स्थानीय एएनएम, दो शिक्षक, ग्राम सचिव और आशा सहयोगिनी को नोटिस जारी कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। मौके पर अभी पुलिस जाप्ता तैनात है। एसपी सहित आला अधिकारी भी मौजूद हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री व महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा डॉ. गिरिजा व्यास भी कानोड़ पहुंच गई। यहां पर पुलिस अधिकारियों से घटनाक्रम की जानकारी ली। गौरतलब है कि कानोड़ क्षेत्र के कसोटिया गांव निवासी शांता पत्नी भंवरलाल मीणा ने 10 दिन पहले टेकण लसाडिया निवासी लालूराम पुत्र रोड़ा मीणा से नाता कर लिया था। भंवरलाल और कसोटिया के ग्रामीण 20 जून को दोनों को गांव ले आएए जहां निर्वस्त्र कर एक.दूसरे से बांधा और मारपीट की। इसके बाद मामले का वीडियो वायरल हुआ और पुलिस को देर रात सूचना मिली। तब तक युवक के परिजनों ने ग्रामीणों को पैसे देकर छुड़वा लिया था जबकि पीडि़त युवती का कुछ पता नहीं चल पाया था।