खांडी ओबरी में दी शौचालय बनाने की सीख
उदयपुर। जब मन में संकल्प हो कुछ कर गुजरने का तो हर काम आसान हो जाता है और यही हुआ मंगलवार को प्रातःकालीन भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जब कलक्टर रोहित गुप्ता खुद खुले में शौच मुक्ति अभियान के तहत ग्रामीणों से समझाइश के लिए खेरवाड़ा के मुंडवाड़ा-बी गांव पहुंचे।
गुप्ता को जानकारी मिली कि पंचायत ओडीएफ होने की ओर तेजी से अग्रसर है लेकिन कुछ बुजुर्ग अपने घर में शौचालय बनवाने को राजी नहीं है। फिर क्या था कलक्टर खुद बुजुर्ग फत्ता पटेल से समझाइश करने सुबह-सुबह 6 बजे मुंडवाड़ा-बी (खांडी ओबरी) उसके घर पहुंच गये। जिला कलक्टर ने स्वयं गैंती फावड़ा उठाया और पिट्स के लिए खुदाई शुरू की दी। यही नहीं उन्होंने बड़ी आत्मीयता से फत्ता को समझाया कि वह अकेला ऐसा शख्स है जो अपने घर में शौचालय बनाने को तैयार नहीं है तो सोचा कि क्यो नहीं वे ही सहायता कर दें।
उन्होंने कहा कि वे श्रमदान करने उसके घर सहयोगी बनकर आए है और श्रमिक व सामग्री भी उसके घर उपलब्ध कराएंगे। इसमें ग्रामवासियों, उपखण्ड अधिकारी कृष्णदत्त पाण्डेय, विकास अधिकारी धनदान देथा एवं थाना प्रभारी ने भी समझाईश की और साथ ही सभी लग गये श्रमदान में। आखिर फत्ता मान गया और उसने जिला कलक्टर का आभार जताया कि उन्होंने उसकी आंखें खोल दी। अब वह भी खुले में शौच के अभियान में ग्रामवासियों के साथ है। उसने यथाशीघ्र शौचालय बनाने का वायदा भी किया।
मौके पर अचानक जिला कलक्टर एवं अधिकारियों ने एक साथ पहुंचकर श्रमदान के वाकये ने सबको चकित कर दिया। मोहल्लवासियों ने भी कलक्टर की पहल पर खुशी जाहिर की और असंभव कार्य को संभव कराने पर सुखद आश्चर्य व्यक्त किया। ग्रामीणों ने भरोसा दिलाया कि 15 जुलाई से पूर्व पंचायत ओडीएफ हो जाएगी।