शिविर में 175 रोगियों ने कराई जांच
उदयपुर। जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के संघटक जनशिक्षण एवं विस्तार कार्यक्रम निदेशालय के अन्तर्गत संचालित विजया मॉ मंगल भारती केन्द्र बेदला पर गुरूवार को एएसजी नेत्र चिकित्सालय के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
केन्द्र प्रभारी डॉ. धर्मेन्द्र राजौरा ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में बेदला एवं आसपास के गांवों के करीब 175 लोगों ने अपनी आंखों की जांच एवं आंखों के नम्बर निकाले गये साथ भामाशाह स्वास्थ बीमा योजना एवं खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को निशुल्क उपचार दिया गया। शिविर में डॉ. मोहम्मद शेख, डॉ. ओम पारीख, पणेश्वर चक्रवर्ती, किशोर मेहरा, मरजीना बानो ने सेवाएं दी।