उदयपुर। ऑपरेशन संवेदना के तहत आज संयुक्तन कार्रवाई में उदयपुर शहर में विभिन्न रेस्टोरेन्ट, होटलों, ज्यूस सेन्टर आदि से कुल 25 बाल श्रमिक को मुक्त करवाया गया। उपरोक्त बाल श्रमिकों के नियोक्ता द्वारा छोटे बाल श्रमिको को अवैध तरीके से अपने कब्जे में रखकर बाल श्रम करवाना अपराध की श्रेणी में होने से नियोक्ता के विरूद्ध श्रम विभाग द्वारा बाल श्रम अधिनियम के अन्तर्गत इस्तगासा अलग से पेश किया जायेगा।
4 बच्चे भिक्षावृति करते पाए जाने पर उन्हे आसरा विकास संस्था में भेजा गया। 16 छोटे बच्चे भिक्षावृति करते पाये जाने पर उनके परिजनों से माफीनामा मय अंडरटेकिंग शपथ पत्र भरवाकर परिजनों को सुपुर्द किये गए।
कार्रवाई में उपनिदेशक सामाजिक न्याय गिरीश भटनागर एवं बाल कल्याण समिति अध्यक्ष मय मेम्बर बीके गुप्ता, राजकुमारी भार्गव, हरीश पालीवाल, सुशील दशोरा, इंचार्ज मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रेमसिंह हैड कांस्टेरबल, दीपिका, रविन्द्र, विवेक सिंह, असमन लाल एवं श्रम विभाग के निरीक्षक सज्जाद अहमद व इश्तियाक खान एवं चाइल्ड लाईन से नवनीत औदिच्य, विमला चौहान, सुर्यकमल, सोहनलाल , बाल सुरक्षा नेटवर्क से श्री शैलेन्द्र पन्डया, भोजराज सिंह, निलिमा बारना, नसिम बानो ने संयुक्त कार्यवाही की।