भगवान महाकालेश्वर की कावड यात्रा व शोभायात्रा की बैठक
उदयपुर। भगवान श्री महाकालेश्वर मंदिर के पाटोत्सव पर 8 अगस्त को महाकालेश्वर कावड यात्रा समिति द्वारा भगवान महाकाल की शोभायात्रा के साथ भव्य कावड़ यात्रा गंगाजी के चौथे पाये गंगोदभव आयड़ से सुबह 8.30 बजे निकालने हेतु बैठक साण्डेश्व’र महादेव मंदिर में हुई।
कावड़ यात्रा संयोजक मोहनलाल साहू को को यथावत रखते हुए सह संयोजक यशवन्त पालीवाल को नियुक्त किया गया है। बैठक की अध्यक्षता महाकाल कावडयात्रा समिति के अध्यक्ष केके शर्मा के की। शर्मा ने शिव भक्तजनों का स्वागत करते हुए कावड़ यात्रा को सफल बनाने हेतु अपने विचार व्यक्त किये व कावड यात्रा की सफलता हेतु एक बैठक 17 जुलाई को गंगोद्भव कुण्ड आयड पर आयोजित करने का निर्णय किया जिसमें शहर के धार्मिक संगठन के पदाधिकारियों को बैठक में भाग लेने निवेदन किया।
बैठक में कावड़ यात्रा समिति के महासचिव लक्ष्मीकान्त जोशी, उपाध्यक्ष अम्बालाल दाहिमा, हरीश आर्य, संयोजक मोहनलाल साहू, सह संयोजक यशवंत पालीवाल, भंवरलाल चौधरी, परसराम भोपाजी सहित कई शिवभक्त उपस्थित थे। संचालन महासचिव लक्ष्मीकान्त जोशी ने किया व धन्यवाद की रस्म कावड यात्रा संयोजक मोहनलाल साहू ने ने की।