38 दिव्यागजनों का सम्मान
उदयपुर। अखिल भारतीय दिगम्बर दसा नरसिंहपुरा संस्थान द्वारा समाज के दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित एवं अभिप्रेरित करने के उद्देश्य से नाईयों की तलाई स्थित तेरापंथ भवन में राष्ट्रीय दिव्यांगजन सम्मान समारोह, नये सदस्यों का शपथ समारोह एवं राजनीति में निर्वाचित समाजजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें गजरात, महाराष्ट्र, मध्प्रदेश एवं राजस्थान के विभिन्न शहरों से आये 38 महिला-पुरूष दिव्यांगजनों का सम्मान किया गया।
समारोह में दिल्ली से आये राज्य प्रमुख महावीर जैन ने कहा कि समाज सृजनात्मक एवं सकारात्मक कार्यों से आगे बढ़ता है लेकिन समाज के विकास में आने वाली हर बाधा को सख्ती से निपटा जाना जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग करने वाले युवाओं के लिए दिल्ली में एक ट्रेनिंग एकेडमी खोली जाएगी।
इन दिव्यांगजनों का सम्मान : दिव्यांग प्रकोष्ठ एवं कार्यक्रम संयोजक सुमतिचन्द्र जैन ने बताया कि समारोह में आशा उदेपुरिया, पंकज जैन पाणुन्द, प्रियंका जैन उत्तरप्रदेश, महावीर पचौरी भीण्डर, राजकुमार जैन नांदवेल, रजनीश जैन लूणदा, महावीर प्रसाद जैन तारावट, शैलेश जैन अहमदाबाद, भूंगड़ा से प्रियांशी जैन व शुभम जैन, बांसवाड़ा से संदीप जैन, खांदू कॉलोनी से भाविन मेहता, आयुष जैन, जेमिन नायक, ऋषभदेव से राजेन्द्र कुमार जैन, महेश कुमार जैन, अशोक कुमार जैन, प्रफुल्ल भंवरा, जयकुमार वाणावत, मीनाक्षी सुंदरोत, लोहारिया से जितेन्द्र कुमार जैन, अनिल कुमार जैन, पारसोला से इन्द्रा जैन, कूण से ऋषभ गांगावत, जयप्रकाश गांगावत, भीण्डर से निर्मला ठाकुर्डिया, श्रीपाल जैन, लूणदा से सुशीला बाई, भीलवाड़ा से प्रवीण जैन, उदयपुर से भगवतसिंह खमेसरा, संजय जैन, अहमदाबाद से कुणाल रणजीत भाई, नवानिया से जम्बू कुमार मुसलिया, बड़ौदा से चन्दा जैन का अतिथियों ने माला, उपरना, प्रशस्ति पत्र एवं आर्थिक सहयोग राशि प्रदान कर सम्मान किया गया।
संस्थान के परम संरक्षक कुन्तीलाल जैन ने बताया कि वर्तमान में ऐसी परिस्थितियां उत्पन्न होती जा रही है कि कुछ युवक-युवतियां वृद्ध माता-पिता के साथ रहकर उनके लिए परेशानियां पैदा कर रहे है, ऐसे में उनके लिए शीघ्र ही संस्थान द्वारा वृह्द स्तर पर वृद्धाश्रम खोला जाएगा। जो सर्वसुविधायुक्त होगा।
60 नये सदस्यों ने ली शपथ : संस्थान के अध्यक्ष शांतिलाल गांगावत ने बताया कि आज विभिन्न क्षेत्रों के 60 नये सदस्यों द्वारा शपथ लेने के पश्चात उनका अभिनंदन किया गया।
समारोह में महासभा महिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मी बोहरा ने महिलाओं को जाग्त करने, स्वालम्बन बनाने, सुदृढ़ीकरण एवं महिला सशक्तिकरण की दृष्टि से महिला प्रकोष्ठ की आवश्यकता पर जोर दिया। संस्थान के संरक्षक राजमल गोदड़ोत ने इस बात का समर्थन करते हुए कहा कि शीघ्र ही समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए महिला प्रकोष्ठ की स्थापना की जाएगी।
नेमिप्रभु पर लघु नाटिका का मंचन : गोदड़ोत ने बताया कि भगवान नेमिनाथ मोक्ष कल्याणक दिवस पर नेमिप्रभु की लीला लघु नाटिका का कार्यक्रम हुआ जिसमें दशा हुमड़ समाज की महिला परिषद द्वारा नाटिका का मंचन किया गया। नाटिका की मुख्य सूत्रधार कनकबाला छापिया थी।
मुख्य अतिथि बांसवाड़ा स्काई इंटरनेशनल कंपनी के एमडी चन्दूलाल रजावत एवं अति विशिष्ट अतिथि उद्योगपति प्रतापनारायण कानोडिया थे जबकि अध्यक्षता आयुर्वेद गुणीजन मांगीलाल हाथी ने की। समारोह में बांसवाड़ा एवं प्रतापगढ़ नगर परिषद के निर्वाचित पार्षदों का सम्मान किया गया।
समारोह में कुन्तीलाल जैन राजस्थान राज्य के प्रमुख के रूप में समाज के बांसवाड़ा के मयंक जैन की नियुक्ति की घोषणा की जिस पर हर्ष की लहर छा गई। प्रारम्भ में लहम जैन ने मंगलाचरण प्रस्तुत किया। समारोह में पंकज गांगावत, उप जिला प्रमुख सुन्दरलाल भाणावत, सुन्दरलाल लालावत, ऋषभ रत्नावत, अनिल लुणदिया, हर्ष जैन, जम्बू कंठालिया, महाराष्ट्र के डॉ. पंकज बोहरा, गुजरात के बद्रीभाई गांगावत, मध्यप्रदेश के संजय जैन एवं उत्तर प्रदेश से भरत भादावत मौजूद थे। अंत मे संस्थान महामंत्री जिनेन्द्र वाणावत ने आभार जताया।