रोटरी क्लब एलिट का था प्रयास
उदयपुर। रोटरी क्लब एलिट द्वारा गत 10 अप्रेल को आयोजित कृत्रिम हाथ शिविर में एक साथ 135 दिव्यागों द्वारा एक साथ कृत्रिम हाथ से चाय का कप उठाने के कार्य को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने इसे वर्ल्ड रिकॉर्ड के रूप में शामिल कर लिया है।
निवर्तमान क्लब अध्यक्ष मनीष गलुण्डिया ने बताया कि इस कृत्रिम हाथ शिविर में 235 दिव्यांगों के कृत्रिम हाथ लगाए गए लेकिन मौके पर मौजूद 135 दिव्यागों द्वारा एक साथ किये गये कार्य को वर्ल्ड रिकॉर्ड टीम ने अपनी बुक में शामिल करने का निर्णय लिया। प्रमाण पत्र क्लब को आज प्राप्त हुआ। यह प्रथम अवसर है जब उदयपुर के किसी रोटरी क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्य को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया हो।