झीलों की नगरी का सौंदर्य निखारने का कर रही हैं काम, इसे कहते हैं सरजमीं की सेवा का ज़ज़्बा
उदयपुर। स्मार्ट सिटी की ओर गतिमान उदयपुर शहर का सौंदर्य निखारने के बहुआयामी प्रयासों में झीलों की नगरी की गाइड्स भी पीछे नहीं हैं। राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड की इन गाइड्स ने शहर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई और रंग रोगन कर आकर्षण से भर देने की कोशिशों भरा अनूठा अभियान इन दिनों छेड़ रखा है।
इसी अभियान के अन्तर्गत आयड़ संग्रहालय, पुलिस चौकी और आयड़ आयुर्वेदिक चिकित्सालय के बाद सोमवार को गांधी ग्राउण्ड को निखारने का काम हाथ में लिया। इसके अन्तर्गत गाइड्स एवं रेंजर्स ने स्टेज की साफ-सफाई की और पेन्ट से रंग-रोगन कर सौंदयीकरण किया। सर्कल ऑर्गेनाईजर (गाइड्स) रेखा शर्मा ने बताया कि इस कार्य में महिला मण्डल बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, उदयपुर की 20 गाइड्स एवं रेंजर्स ने हिस्सा लिया और कुछ घण्टे की मेहनत में स्टेज के स्वरूप को निखार दिया।
इस अवसर पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड के सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी, महिला मण्डल उमावि की प्रधानाचार्य आरती शर्मा सहित मनीषा पण्ड्या, किरण पोखरना, दिलखुश गोयल आदि के निर्देशन में यह सेवा कार्य संपादित किया गया। सर्कल ऑर्गेनाइजर (गाइड़) रेखा शर्मा ने बताया कि यह सेवा कार्य एक्शन उदयपुर की जन भागीदारी प्रतियोगिता के अन्तर्गत किया गया। इसके अगले चरण में आने वाले दिनों में उदयपुर सूचना केन्द्र एवं अम्बामाता स्थित आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर को सँवारा जाएगा।