उदयपुर। मानसून के तीखे तेवरों से चहुंओर जोरदार वर्षा का दौर चल रहा है। उदयपुर में बुधवार अलसुबह 4 बजे से बारिश शुरू हुई जो दोपहर 11 बजे तक अनवरत चली। आसपास के कस्बों सहित क्षेत्रों में भी जोरदार बारिश हुई।
उदयपुर में सुबह जब लोग उठे तो रिमझिम ने उनका स्वागत किया। बच्चेब बरसात में ही स्कूनल पहुंचे। लोग ऑफिस भी रेनकोट या छाते के सहारे पहुंचे वहीं बाजार भी देर से खुले। पास के मावली में सुबह 5 बजे शुरू हुई बरसात 11 बजे थम गई लेकिन तब तक चहुंओर पानी ही पानी कर गई। यहां की बारिश नौ इंच रिकॉर्ड की गई वहीं राजसमंद के रेलमगरा जिले में पिछले 13 घंटे में 14 इंच वर्षा दर्ज की गई।
जयसमंद में 110 मिलीमीटर वर्षा : बुधवार सुबह 8 बजे बीते 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 110 मिमी वर्षा जयसमंद में दर्ज हुई। बाढ़ नियंत्रण कक्ष (जल संसाधन) की सूचनानुसार आलोच्य अवधि में उदयपुर शहर व स्वरूपसागर में 20-20 मिमी, सेई डेम, मदार व कोटड़ा में 5-5 मिमी, सलुम्बर 80, उदयसागर 42, वल्लभनगर 41, बागोलिया 30, डाया व सोमकागदर 40-40, गोगुन्दा व देवास 22-22, केजड़ 87, ओगणा 17, सोमपिकअप 65, झाड़ोल 9, ऋषभदेव 52, कोटड़ा 9, खेरवाड़ा 44, बावलवाड़ा 28 तथा सेमारी जलाशय पर 62 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
जलस्तर बढ़ा : अच्छी बारिश से जिले के जलाशयों का जलस्तर भी बढ़ा है, इनमें झाड़ोल में 5.12 मीटर, मानपुर में 2.14 मीटर, केसर सागर में 2 मीटर, बण्डोरा में 1.07 मीटर, मदार का नाका व मालपुर में 1.22-1.22 मीटर पानी की आवक बीते चौबीस घंटों में हुई। इसी प्रकार सेमारी में 30 सेमी, चावण्ड 35 सेमी, दो नदी बांध 22 सेमी, भूधर 75 सेमी, सोमकागदर 25 सेमी तथा हरचंद के जलस्तर में 45 सेमी की वृद्धि दर्ज हुई।