उदयपुर। गुजरात पटेल आरक्षण आन्दोलन को उग्र रूप देने वाले हार्दिक पटेल अगले 6 माह तक उदयपुर में रहेंगे। हार्दिक पटेल को गुजरात की हाईकोर्ट ने 6 माह तक राज्य से बाहर रहने के निर्देश दिये हैं। हार्दिक के रविवार को उदयपुर पहुंचने की संभावना है।
जानकारी के अनुसार हार्दिक छह माह तक उदयपुर के धाउजी की बावड़ी इलाके की श्रीनाथ कॉलोनी स्थित 190 नम्बर के मकान में रहेंगे। मकान मावली के पूर्व विधायक पुष्कर डांगी का है जो राजस्था्न पटेल (डांगी) समाज के अध्यमक्ष भी हैं।
हार्दिक के आने से पहले तेयारियां जोर-शोर से की जा रही है। उनसे मिलने आने वाले व्यक्तियों के लिये ड्राईंग रूम, डाइनिंग रूम और बेडरूम तैयार है। पुष्कर डांगी के पुत्र सुरेश डांगी ने बताया कि हार्दिक के आगमन की खबर से उदयपुर के पटेल समाज के लोगों में खासा उत्साह है। लोगों को उम्मीद हैं कि हार्दिक उदयपुर में रहकर राजस्थान में भी पटेल आंदोलन को नया रूप दे सकते है। हार्दिक उदयपुर में रहकर अन्य राज्यों में भी अपने आंदोलन को तेज करेंगे वहीं गुजरात में आन्दोलन की रूपरेखा अब उदयपुर से तय होगी।