प्रतिवर्ष 33 लाख विद्यार्थी होते हैं स्नातक
उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा ने कहा कि देश में प्रतिवर्ष स्नातक होने वाले 33 लाख विद्यार्थी एक-एक निरक्षर को साक्षर करने का जिम्मा लें तो यह देश पूर्णतया साक्षर हो जाएगा और वो भी बिना किसी सरकारी खर्च के।
वे रोटरी क्लब एलिट के पदस्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि विश्व का साक्षरता का औसत प्रतिशत 85 है जबकि भारत का साक्षरता प्रतिशत 75 है। भारत को उस औसत प्रतिशत को छूने के लिए कुछ ओर मेहनत करनी होगी। विश्व में 4 अरब लोग साक्षर एंव 1 अरब निरक्षर है। विश्व के 50 देशों में वहां का साक्षरता प्रतिशत 50 से भी कम है। ऐसे देशों को पूर्ण साक्षर बनाने का जिम्मा रोटरी को लेना होगा। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के प्रांतपाल रमेश चौधरी ने कहा कि रोटरी प्रांत को विश्व के समक्ष सफल बनाने के लिए रोटरी सदस्यों का सहयोग अपेक्षित है।
इन्होंने ली शपथ : प्रांतपाल एवं पदस्थापना अधिकारी रमेश चौधरी ने अध्यक्ष रवि धाबाई, सचिव अक्षय जैन, निवर्तमान अध्यक्ष मनीष गलुण्डिया, अध्यक्ष निर्वाचित कमलेश तलेसरा, उपाध्यक्ष हिमांशु जैन, संयुक्त सचिव शुभ्रा गुप्ता, कोषाध्यक्ष यशवन्त मण्डावरा, सार्जेन्ट एट आर्म्स अजय लोढ़ा, क्लब सलाहकार दिलीप कुमार सिंह, सुधीर दुगड़, रमेश मेहता, निधि सक्सेना, विभिन्न निदेशक मण्डल के निदेशकों आनन्द दमानी, आरके सिंह, डॉ.नवनीत माथुर, आशीष चोर्डिया, पुनीत सक्सेना, सुनील वस्तावत, प्रशान्त शर्मा, अनिता जैन, साधना तलेसरा को पद की शपथ दिलाकर पदस्थापन कराया।
अध्यक्ष रवि धाबाई ने कहा कि इस सत्र में भी पुनः कृत्रिम हाथ लगाने का विशाल शिविर आयोजित कर जरूरतमंदो की मदद की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा प्रचार-प्रसार कर निरक्षरों को साक्षर बनाने एवं सुविधाओं से वंचित स्कूल एवं विद्यार्थियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु विद्यालयों का गोद लिया जाएगा। मेहरों का गुड़ा स्थित राजकीय विद्यालय में पुनीत सक्सेना ने अपने पिता की स्मृति में जल शुद्धिकरण प्लान्ट लगाने की घोषणा की।
निवर्तमान अध्यक्ष मनीष गलुण्डिया ने अतिथियों का स्वागत किया एवं निवर्तमान सचिव ने विगत सत्र में क्लब द्वारा किये गये गये सेवा कार्यो का ब्यौरा दिया। सहायक प्रांतपाल पुनीत सक्सेना ने नये बने 3 सदस्यों संजय गिरी, अंजू गिरी एवं तरूणा धाबाई को सदस्यता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उमांशकर शर्मा एवं रमेश चौधरी ने ने क्लब बुलेटिन का विमोचन किया। संचालन नैना दोशी एवं प्रियंका चोर्डिया ने किया। प्रारम्भ में बांसुरी वादक सुधीर प्रजापत ने बांसुरी पर फिल्मी गीत एवं ईश्वर वंदना प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। सचिव अक्षय जैन ने धन्यवाद दिया।