पेसिफिक में दस दिवसीय इन्डकशन प्रोग्राम का समापन
उदयपुर। पुनः उभरती हुई अर्थव्यवस्था के मद्देनजर उद्योगों एवं कम्पनियों में एमबीए ग्रेजुएट्स की मांग फिर से दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। यह बात पेसिफिक विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. बीपी शर्मा ने कही।
शर्मा फेकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट द्वारा आयोजित दस दिवसीय इन्डक्शन प्रोग्राम के समापन समारोह में बोल रहे थे। पिछले दिनों प्रकाशित ग्रेजुएट मैनेजमेन्ट एडमिशन काउन्सिल के सर्वेक्षण के नतीजों तथा अन्य सर्वेक्षणों का हवाला देते हुए उन्होंने बताया कि आगामी वर्षों मं सर्वाधिक नौकरियां एवं सर्वश्रेष्ठ वेतन पैकेज एमबीए करने वाले विद्यार्थियों को ही मिलते रहने की संभावना है।
प्रारम्भ में फेकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट की डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित इन्डक्शन प्रोग्राम में उत्साहपूर्वक भाग लेने व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बधाई दी। सीए दिशा फतावत ने कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। जिसमें आधुनिक प्रबंध की चुनौतियों और प्रबंध अध्ययन के दौरान इन विविध चुनौतियों के समाधान की योग्यता विकसित करने के लिए अप्रत्याशित संक्रमणों के प्रबंध अर्थात क्राइसिस मैनेजमेण्ट, मैनेजमेण्ट बाई कॉनफ्लिक्ट से लेकर साइमुलेशन, अनुभवजनित संज्ञान, फिश बाउल पेडागोजी, प्रबन्ध क्रीडांगन अर्थात मैनेजमेंट गेम्स जैसी अनेक 27 प्रकार की प्रबंध अध्यापन की शास्त्री व आधुनिक विधियों के समावेश से युक्त यह इंडक्शन कार्यक्रम एमबीए में नवप्रवेशित छात्रों के अदम्य उत्साह और प्रबंधन में समस्या निवारण की विशिष्ट योग्यताएं विकसित करने का में अत्यंत प्रभावी सिद्ध होंगी।
कार्यक्रम संयोजिका डा. कादम्बरी जैन ने बताया कि इन्डक्शन कार्यक्रम में एमबीए प्रथम वर्ष में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं में से 98 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। समापन समारोह में इन्डक्शन प्रोग्राम के दौरान विभिन्न गतिविधियों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। प्रतिभागी विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। शीघ्र ही बाद में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों के लिए भी इन्डक्शन प्रोग्राम का दूसरा चरण आयोजित होगा।