उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक प्रौद्योगिकी एवं अभियांत्रिकी महाविद्यालय के यांत्रिक अभियांत्रिकी विभाग में स्नातकोत्तर प्रयोगशालाओं का उदघाटन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डा. उमाशंकर शर्मा ने किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुधाकर जिंदल ने स्वागत करते हुए विभाग के कार्यकलापों की जानकारी देते हुए नवनिर्मित कक्षों के प्रयोगशालाओं के रूप में उपयोग के बारे में बताया। अधिष्ठाता प्रो. नंदवाना ने अभियांत्रिकी शिक्षा में प्रायोगिक शिक्षण कि उपादेयता पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय में हुए विकास के बारे में सभी को अवगत कराया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रोफेसर डा. उमाशंकर शर्मा ने विकास की दिशा तय कर प्रधानमंत्री के क इन इंडिया कार्यक्रम में योगदान देने के लिए आवाहन किया। उन्होंने छात्रों का आव्हातन किया कि उचित शिक्षा एवं मेहनत द्वारा अपने आप को बेहतर बनाये एवं देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। माननीय कुलपति डाण् उमाशंकर शर्मा ने उपस्थित समुदाय को कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षणए रिसर्च एवं प्रसार कार्यक्रमों कि विभिन्न योजनाओं में समुचित योगदान दें। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सलोदा ने उपस्थित महानुभावों को धन्यवाद् ज्ञापित किया। संचालन डाण् निकिता वधावन ने किया।