उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा वन विभाग के सहयोग से आज शहर में दो स्थानों गुलाबबाग गेट एवं पारस चौराहे पर निःशुल्क पौधे वितरित किये गये। इन पौधों को लेने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी।
क्लब अध्यक्ष मानिक नाहर ने बताया कि क्लब की ओर से सोमवार को करीब 2500 पौधे गुलाबबाग गेट के निकट तथा पारस चौराहा पर जनता को विभिन्न किस्मों के निःशुल्क वितरीत किये गये। ये पौधे कुछ ही समय पर समाप्त हो गये। क्लब वन विभाग के सहयोग से शीघ्र ही शहर एवं संभाग में अन्य स्थानों पर करीब 50 हजार पौधे और वितरीत करवायेगा ताकि शहर ही नहीं संभाग भी हरयाली से आच्छादित हो सकें। इस अवसर पर सचिव अनिल छाजेड़, पूर्व प्रांतपाल डॉ. यशवन्तसिंह कोठारी, नक्षत्र तलेसरा, डॉ. प्रदीप कुमावत, नितिन कोठारी, हेमन्त मेहता सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।