उदयपुर। जैन जागृति सेन्टर, महिला शाखा द्वारा विधवा एवं असहाय महिलाओं के सहायतार्थ प्रतिवर्ष महिला उद्यमियों द्वारा रक्षाबन्धन से पूर्व महिलाओं के लिए आयोजित की जाने वाली तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं बिक्री का आयोजन 29 जुलाई से दुर्गानर्सरी रोड़ स्थित मंगलम फन स्क्वायर में आयोजित किया जाएगा।
सेन्टर की संरक्षिका पिंकी माण्डावत ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्घाटन जैन जागृति सेन्टर के सेन्ट्रल बोर्ड के चेयरमेन संजय शाह एवं बोर्ड के वाइस चेयरमेन प्रफुल्ल कामदार, बोर्ड ट्रस्ट के चेयरमेन जितेन्द्र कोठारी करेंगे। मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एवं विशिष्ठ अतिथि नगर निगम पार्षद रोबिनसिंह होंगे। प्रदर्शनी का समापन रविवार को होगा जिसके मुुख्य अतिथि मंगलम बिल्डिंग डवलपर्स के चेयरमेन एस.एन.गुप्ता होंगे।
उन्होेंने बताया कि इस वर्ष महिला उद्यमियों द्वारा इस प्रदर्शनी में कुल 60 स्टालें लगायी जाएगी। सेन्टर गत 7 वर्षो से इस प्रकार की प्रदर्शनी आयोजित कर उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे हर प्रकार की सामग्री उचित दाम पर उपलब्ध कराता आ रहा है।
सेन्टर की अध्यक्ष सुशीला मेहता ने बताया कि प्रदर्शनी में मुख्य रूप से नई डिजाईन की राखियंा, भिन्न-भिन्न तरह की साड़ियां, सूट्स,लेडिज वियर, ज्वैलरी, बैग्स, फूटवियर्स,गिफ्ट आइटम,कॉस्मेटिक,होम डेकोर के आइटम बिक्री हेतु प्रदर्शित किये जाऐंगे। प्रदर्शनी में उदयपुर, अहमदाबाद,दिल्ली,जोधपुर, जयपुर एवं कोटा की महिलाएं इस प्रदर्शनी में अपनी स्टाल लगाएगी।
महामंत्री कुसुम भंसाली ने बताया कि तीनों दिन प्रतिदिन शाम को जनता के मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जाऐंगे। प्रथम दिन नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा। द्वितीय दिन एमएन इवेन्ट्स की ओर से गायक सागर ललवानी की नाईट एवं अंतिम दिन बम्पर हाउजी का आयोजन होगा। उन्होेंने बताया कि महिलाओं के लिए 3 हजार रूपये से अधिक खरीद पर एक ईनामी कूपन रखा गया है जिस पर प्रतिदिन शाम को ड्रा निकाला जाएगा। जिसमें तीन भाग्यशाली महिलाओं को पुरूस्कार मिलेगा।
प्रदर्शनी संयोजिका सुमन लुणदिया ने बताया कि प्रर्दशनी में एक 20 रूपयें का रेफल कूपन भी रखा गया है। जिस पर प्रथम पुरूस्कार के रूप में एयरफ्रायर,द्वितीय वेक्यूम क्लीनर,तृतीय मिक्सर ग्राईन्डर ,चतुर्थ हेन्ड ग्लाईन्डर, पंचम स्टीम प्रेस एवं अंतिम पुरूस्कार के रूप में दस संात्वना पुरूस्कार रखे गये है।