तीन दिवसीय जैनम-07 प्रदर्शनी शुरू
उदयपुर। जैन जागृति सेन्टर (महिला शाखा) द्वारा विधवा एवं असहाय महिलाओं के सहायतार्थ दुर्गा नर्सरी रोड स्थित मंगलम फन स्क्वायर में आयोजित की जा रही तीन दिवसीय प्रदर्शनी एवं बिक्री का उद्घाटन हुआ।
बारीश होने के बावजूद महिलाएं रक्षाबन्धन पूर्व अपनी मनसपसन्द की वस्तुएं खरीदने से अपने आप को नहीं रोक पाई। सेन्टर की संरक्षिका पिंकी माण्डावत ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्घाटन जैन जागृति सेन्टर के सेन्ट्रल बोर्ड के चेयरमेन संजय शाह एवं बोर्ड के वाइस चेयरमेन प्रफुल्ल कामदार, बोर्ड ट्रस्ट के चेयरमैन जितेन्द्र कोठारी ने किया। समारोह के मुख्य अतिथि महापौर चन्द्रसिंह कोठारी एवं विशिष्ट अतिथि नगर निगम पार्षद रोबिनसिंह थे।
सेन्टर की अध्यक्ष सुशीला मेहता ने बताया कि प्रदर्शनी में लगने वाली स्टालों में मुख्य रूप से नवीन डिजाईन की हुई राखियां, भिन्न-भिन्न तरह की साड़ियां, सूट्स,लेडिज वियर, ज्वैलरी, बैग्स, फुटवियर्स, गिफ्ट आइटम, कॉस्मेटिक, होम डेकोर के आइटम बिक्री हेतु प्रदर्शित किये गये है। उदयपुर, अहमदाबाद, दिल्ली, जोधपुर, जयपुर एवं कोटा की महिलाओं ने इस प्रदर्शनी में स्टाल लगाई है। कार्यक्रम संयोजिका सुमन लुणदिया ने बताया कि जनता के मनोरंजनार्थ मंगलम फन स्क्वायर में शाम को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें युवक-युवतियों द्वारा फिल्मी एवं एलबम गीतों पर दी गई धमाकेदार प्रस्तुतियों ने सभी मन मोह लिया।